scriptसोने में 200 रुपए की तेजी, चांदी में 10 रुपए की मामूली बढ़त | Gold Price hike 200 rs and slive price up 10 rs | Patrika News

सोने में 200 रुपए की तेजी, चांदी में 10 रुपए की मामूली बढ़त

Published: Aug 20, 2019 05:28:19 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम 200 रुपए उछलकर 38,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत 10 रुपए की मामूली बढ़त से 45,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold Rate in Raipur Today

Gold lost upto 1000 rupees in two days, know how much silver is broken

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम गत दिवस की नरमी के बाद मंगलवार को 200 रुपए उछलकर 38,770 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी की कीमत 10 रुपए की मामूली बढ़त से 45,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि सोमवार को पेट्रोल के दाम में 100 रुपए की कटौती देखने को मिली थी। जबकि चांदी के दाम में 650 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- भारत को दुनिया का सबसे अमीर देश बनाएगा चंद्रयान 2, कुछ एेसा करने जा रहा है काम

विदेशों में सोने के दाम
विदेशी बाजारों में सोमवार को सोना एक माह की बड़ी गिरावट के बाद 1,500 डॉलर से नीचे उतरकर 1,495 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया था। पिछले सप्ताह इसके भाव छह साल के उच्च स्तर 1,526 डालर प्रति ट्राय औंस तक चढ़ गए थे। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे डॉलर के अलावा अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो गया। एमसीएक्स में अक्टूबर के लिए सोने का वायदा पिछले दिनों के उच्च स्तर 38,666 रुपए प्रति दस ग्राम की तुलना में करीब एक हजार रुपए घटकर 37,770 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। न्यूयार्क में सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर चांदी का भाव 17 डॉलर प्रति ट्राय औंस के आसपास रहा था।

यह भी पढ़ेंः- कश्मीर से 370 हटाने के बाद 2000 के नोट की भी हो रही है छुट्टी!

स्थानीय स्तर पर सोने के दाम
आयात महंगा होने की आशंका में सोना 200 रुपए की छलांग के साथ 38,770 रुपए प्रति 10 ग्राम के नये शिखर पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,600 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपए पर स्थिर रही। छिटपुट मांग के बीच चांदी 10 रुपए की मामूली तेजी से 45,010 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी वायदा 113 रुपए टूटकर 43,422 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली दो-दो हजार रुपए घटकर क्रमश: 89,000 और 90,000 रुपए प्रति सैंकडा रह गए।

यह भी पढ़ेंः- तीन दिन के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, निफ्टी 11017 पर थमा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,770 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,600 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 45,010 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,422 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 89000 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 90,000 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 28,800 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो