scriptकरीब एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी के दाम में गिरावट | Gold price near one month high, Silver Price Fall | Patrika News

करीब एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी के दाम में गिरावट

Published: Oct 10, 2019 04:34:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम में 10 रुपए प्रति दस ग्राम की देखने को मिली बढ़त
चांदी की कीमत में देखने को मिली 500 रुपए की गिरावट

Gold Price Today

Gold and silver prices rise due to global reasons, increase of Rs 150

नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग बने रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 10 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि उद्योगों द्वारा ग्राहकी कम रहने से चांदी 500 रुपए लुढ़ककर 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि बुधवार को सोने के दाम में तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 298 अंक लुढ़का

विदेशी बाजारों में सोना रहा सस्ता
विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 7.80 डॉलर टूटकर 1,507.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 0.20 डॉलर फिसलकर 1,512.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर होने वाली वार्ता से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। वार्ता के नतीजों के बारे में विरोधाभासी कयास सामने आ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 17.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः- अब मूडीज ने दिया मोदी सरकार को झटका, अनुमानिक विकास दर घटाकर की 6 फीसदी से की नीचे

स्थानीय बाजार में सोने में मामूली बढ़त
स्थानीय बाजार में सोने की चमक लगातार तीसरे दिन बढ़ी है। सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए चढ़कर 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 07 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी की ग्राहकी कमजोर रहने से चांदी हाजिर 500 रुपए लुढ़ककर 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 420 रुपए की गिरावट में 45,785 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- मंदी के दौर में गाेवा में हुआ गाड़ी खरीदना सस्ता, रोड टैक्स में 50 फीसदी की कटौती

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,520 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,350 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 47,000 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 45,785 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो