scriptदो दिनों में 200 रुपए सस्ता हो गया सोना, चांदी के दाम में भी आर्इ कटौती | Gold price reduce 145 rs and silver price fall 100 rs on 12 feb 2019 | Patrika News

दो दिनों में 200 रुपए सस्ता हो गया सोना, चांदी के दाम में भी आर्इ कटौती

Published: Feb 12, 2019 03:01:15 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट में 145 रुपए फिसलकर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

Gold and silver price

दो दिनों में 200 रुपए सस्ता हो गया सोना, चांदी के दाम में भी आर्इ कटौती

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढऩे के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग कमजोर रहने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट में 145 रुपए फिसलकर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। आपको बता दें कि सोमवार को सोने के दाम में 55 रुपए प्रति दस ग्राम की कटौती देखने को मिली थी। एेसे में दो दिनों में सोने के दाम में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की कटौती हो गर्इ है।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.65 डॉलर की तेजी के साथ 1,311.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर चमककर 1,315.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पडऩे से आशंकित निवेशकों ने सुरक्षित निवेश को तरजीह दी, जिससे इसके दाम चढ़ गए। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत बने रहने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

सोने के दाम में कटौती
स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती मांग घटने से सोना 145 रुपए फिसलकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 33,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 26,100 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग सुस्त पडऩे से चांदी हाजिर भी 100 रुपए लुढ़ककर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 160 रुपए टूटकर 39,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,080
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,930
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,000
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,830
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,100

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो