scriptहोली से दो दिन पहले सोना हुआ 270 रुपए सस्ता, चांदी में 350 रुपए का उछाल | Gold price reduced by 270 rs, silver rose by 350 rs ahead of holi | Patrika News

होली से दो दिन पहले सोना हुआ 270 रुपए सस्ता, चांदी में 350 रुपए का उछाल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2020 04:00:35 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम 270 रुपए लुढ़ककर 45,410 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया
चांदी की कीमत 350 रुपए उछलकर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम आई
लगातार दूसरे दिन गिरावट के बाद एक सप्ताह के निचले पर पहुंची

Gold

Gold price: 44 हजार प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा सोना, वर्ष 2021 तक 10 हजार रुपए बढ़ोतरी की आशंका, ये है वजह

नई दिल्ली। शनिवार को होली से दो दिन पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया है। आज सोने के दाम में 270 रुपए प्रति दस ग्राम लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। चांदी की कीमत में 350 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दाम 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं।

इस इजाफे के बाद चांदी की कीमत एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने के दाम में 910 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा होने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमत में 700 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 48 हजार के स्तर पर दाम पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ेंः- एडीबी का अनुमान: कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक जीडीपी को होगा 25.68 लाख करोड़ रुपए का होगा नुकसान

सोने के दाम में गिरावट, चांदी में इजाफा
शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 270 रुपए की गिरावट के साथ 45,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 45,240 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,500 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही। सोने के विपरीत चांदी हाजिर 350 रुपए चमककर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 90 रुपए टूटकर 46,969 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए फिसलकर क्रमश: 960 रुपए और 970 रुपए प्रति इकाई के भाव बिके।

यह भी पढ़ेंः- Yes Bank Crisis दूर करने को SBI का Plan, 2450 करोड़ रुपए का हो सकता है निवेश

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 45,410 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 45,240 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,350 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,969 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 960 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,500 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो