scriptत्योहारी मौसम में सोना 30 रुपए चमका, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव | Gold price rise 30 rs in festive season, silver price unchanged | Patrika News

त्योहारी मौसम में सोना 30 रुपए चमका, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव

Published: Oct 31, 2018 02:46:50 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चमककर छह माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया ।

Gold Price

त्योहारी मौसम में सोना 30 रुपए चमका, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव

नर्इ दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आैर चांदी दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में रही गिरावट के बीच त्योहारी मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चमककर छह माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया । इस दौरान औद्योगिक मांग में टिकाव से चांदी 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड आैर सिल्वर प्राइस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही। लंदन का सोना हाजिर 6.65 डॉलर फिसलकर 1,223.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.20 डॉलर उतरकर 1,218 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के करीब 16 माह के उच्चतम स्तर के आस-पास रहने से वैश्विक बाजार में पीली धातु की चमक फीकी पड़ गर्इ है। घरेलू बाजार में डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट और त्योहारी मांग के कारण सोने के भाव बढ़े हैं। इस दौरान चांदी 0.10 डॉलर लुढ़ककर 14.33 डॉलर प्रति औंस बोली गर्इ।

त्योहारी मौसम में बढ़ी मांग
त्योहारी मांग आने तथा भारतीय मुद्रा में गिरावट से बने दबाव के कारण घरेलू स्तर पर पीली धातु में मजबूती रही। सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए चमककर 19 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान गिन्नी 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम टिकी रही। औद्योगिक मांग सामान्य रहने से चांदी हाजिर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चांदी वायदा पांच रुपए की तेजी में 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। धनतेरस के पहले सिक्कों की मांग आने से सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए चढ़कर क्रमश: 76,000 और 77,000 रुपए प्रति सैंकड़ा बोले गए।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,650
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,500
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,350
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,900

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो