script

13 सप्ताह के निचले स्तर पर सोना, चांदी भी 375 रुपए टूटी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2017 08:26:16 pm

गुरुवार को सोना 100 रुपए टूटकर 13 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

Gold
नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर जारी दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 100 रुपए टूटकर 13 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 375 रुपए लुढ़ककर करीब पांच महीने के निचले स्तर 38,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। 28 अगस्त के बाद पहली बार सोना 30 हजार से नीचे उतरा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 5.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,257.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह चार महीने के निचले स्तर 1,255.80 अंक तक भी उतरा था। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 6.7 डॉलर लुढ़ककर 1,259.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
डॉलर में तेजी से पीली धातु पर दबाव
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में जारी तेजी से पीली धातु पर दबाव है। अमेरिका में कर सुधार संबंधी विधेयक में प्रगति को लेकर निवेशकों में उम्मीद मजबूत होने से डॉलर चमका है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 15.89 डॉलर प्रति औंस रह गई।
गिन्नी भी लुढ़का
सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,400 रुपए की गिरावट में रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी लगतार दूसरे दिन एक-एक हजार रुपए टूटते हुए क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर आ गए। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय मांग सुस्त रहने से इस समय सोने के दाम पूरी तरह वैश्विक उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव पर निर्भर है। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम : 29,950 सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 29,800 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,125 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,340 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 71,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :72,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,400।

ट्रेंडिंग वीडियो