script210 रुपए महंगा हुअा सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी | Gold price surge by 210 rs silver below 40000 | Patrika News

210 रुपए महंगा हुअा सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2018 05:59:24 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना 210 रुपए उछलकर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि , चांदी पर अभी भी दबाव बना हुआ है और यह फिसलकर 40,000 रुपए के स्तर से नीचे आ गयी।

Gold

210 रुपए महंगा हुअा सोना, चांदी की चमकी पड़ी फीकी

नर्इ दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 210 रुपए उछलकर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि , चांदी पर अभी भी दबाव बना हुआ है और यह फिसलकर 40,000 रुपए के स्तर से नीचे आ गयी। चांदी 390 रुपए गिरकर 39,910 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी।कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोने के सात माह के निम्नतर स्तर से सुधरकर एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच जाने से तेजी की धारणा को बल मिला। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में , सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,256.30 डॉलर प्रति औंस रहा।


सोना बिटुर भी 210 रुपये चमककर 31420 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही। पीली धातु की तरह सफेद धातु की चमक भी बढ़ गयी। चांदी हाजिर 610रुपये उछलकर 40910 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इस दौरान चांदी वायदा भी चमककर 39260रुपये प्रति किलोग्राम पर रही जबकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये क्रमश: 75 हजार रुपये और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,570 सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,420 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,910 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,260 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :76,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800 शेखर वार्ता नननन

 

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोने के सात माह के निम्नतर स्तर से सुधरकर एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच जाने से तेजी की धारणा को बल मिला। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में , सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,256.30 डॉलर प्रति औंस रहा।इसके अलावा , खुदरा विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी सोने को समर्थन मिला। राष्ट्रीय राजधानी में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 210-210 रुपए सुधरकर क्रमश : 31,570 रुपए और 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोना 290 रुपए गिरा था।


हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 390 रुपए गिरकर 39,910 रुपए प्रति किलोग्राम रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 315 रुपए सुधरकर 39,260 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। हालांकि , चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 75,000 रुपए और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा। सोने के भाव में पिछले 3 दिन से लगातार गिरावट आ रही थी। हालांकि आज की बढ़त ने सोने की पिछले 3 दिन की गिरावट को धो दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो