scriptGold Rate Today: 170 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसली | Gold Price Today 170 rs per 10 gram reduced in Bullian Market | Patrika News

Gold Rate Today: 170 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसली

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2019 05:55:53 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

Gold 170 रुपये टूटकर 34,210 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
Silver 70 रुपये फिसलकर 38,580 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

Gold Rate

Gold Rate Today: 170 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसली

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना ( gold ) की मांग सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 170 रुपये टूटकर 34,210 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 34,040 डॉलर प्रति औंस पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी पर भी दबाव रहा। चांदी हाजिर 70 रुपये फिसलकर 38,580 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 200 रुपये लुढक़कर 37,150 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।


क्या रहा विदेशी बाजाराें का हाल

विदेशों में शेयर बाजारों की तेजी से पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 1.35 डॉलर लुढक़कर 1,415 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की गिरावट में 1,415 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार की तेजी के कारण सोने पर दबाव रहा। कुल मिलाकर अब भी इसे समर्थन देने वाले कारक ज्यादा मजबूत हैं। अमेरिका में रोजगार के आँकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण भी पीली धातु पर दबाव देखा गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 15.26 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।


दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,210
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,040
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,580
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,150
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो