scriptGold Price Today: 260 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी | Gold Price Today 260 rs per 10 gram hiked in Bullian Market | Patrika News

Gold Price Today: 260 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2019 05:51:55 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना स्टैंडर्ड 260 रुपये चमककर 34,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
चांदी हाजिर 150 रुपये उठकर 38,650 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Gold Rate Today

Gold falls below record level from futures market, falls by Rs 700

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 260 रुपये चमककर 34,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही चढकऱ गिरकर 34,210 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 150 रुपये उठकर 38,650 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा 355रुपये बढकऱ 37350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले दिवस के 80 हजार रुपये और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

क्या रहा वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना हाजिर 0.47 प्रतिशत चढकऱ 1424.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा 1.56 प्रतिशत चढकऱ 1426.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.10 प्रतिशत उतरकर 15.29 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

यह भी पढ़ें – Budget 2019: सर्वे में खुलासा, टैक्सपेयर्स को नहीं है डायरेक्ट टैक्स में चेंज होने की उम्मीद

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे : –

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,380
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,210
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,650
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,350
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो