scriptलगातार तीसरे दिन सोने के दाम में गिरावट, चांदी 1300 रुपए उछली | Gold prices fall for 3rd consecutive day, Silver jumped 1300 Rs | Patrika News

लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में गिरावट, चांदी 1300 रुपए उछली

Published: Oct 03, 2019 03:15:20 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

जेवराती मांग घटने से सोना 200 रुपए टूटा, 38,270 रुपए पर पहुंचा
चांदी के दाम 1300 रुपए के इजाफे के साथ पहुंचे 46,500 रुपए पर

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 200 रुपए टूटकर 38,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि मजबूत औद्योगिक मांग से चांदी 1,300 रुपये उछलकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि बुधवार को गांधी जयंती होने के कारण बाजार बंद था। उससे पहले लगातार दो दिनों तक सोने के दाम में कटौती देखने को मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- 5 जी पर बड़ा झटका, अब 2020 में नहीं शुरू हो पाएगी टेक्नोलॉजी

विदेशी बाजार में सोना और चांदी
विदेशों में भी सोने में मामूली गिरावट और चांदी में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.98 डॉलर फिसलकर 1,498.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर लुढ़ककर 1,504.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले सतर्कता बरत रहे हैं। इस कारण सोने में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 0.03 डॉलर की बढ़त में 17.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः- करीब एक महीने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, आज इतना हुआ सस्ता

200 रुपए कम सोने के दाम
स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए लुढ़ककर 38,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 38,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए चढ़कर 30,200 रुपए पर पहुंच गई।
चांदी की औद्योगिक मांग आने से इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 1,300 रुपए की छलांग लगाकर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 1,358 रुपए की बढ़त में 45,641 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 20-20 रुपए चमककर क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई बिके।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका ने ईयू प्रोडक्ट्स पर लगाया टैरिफ, एशियाई बाजारों समेत सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्रामः 38,270 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्रामः 38,100 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्रामः 46,500 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्रामः 45,641 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाईः 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाईः 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्रामः 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो