scriptलगातार चौथे दिन सोना 200 रुपए हुआ सस्ता, चांदी 400 रुपए लुढ़की | Gold prices fell by Rs 200, silver fell by Rs 400 | Patrika News

लगातार चौथे दिन सोना 200 रुपए हुआ सस्ता, चांदी 400 रुपए लुढ़की

Published: Sep 09, 2019 03:11:49 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

गिरावट के बाद 39370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा सोना
चांदी की कीतम लुढ़कने से 48100 रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी

Today Gold Price

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग कमजोर होने से सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस में सोने में गिरावट का रुख रहा। सोना 200 रुपए लुढ़ककर इस माह के निचले स्तर 39370 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका। चांदी 400 रुपए टूटकर 48100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

यह भी पढ़ेंः- चार दिन के बाद थमा पेट्रोल में कटौती का सिलसिला, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

विदेशों में सोना-चांदी
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत की तुलना में भावों में मजबूती नजर आई। सोना सप्ताहांत के 1506.70 डालर की तुलना में 1507.01 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। चांदी हाजिर 18.16 डॉलर की तुलना में 18.07 डालार प्रति औंस पर नरम थी।

यह भी पढ़ेंः- अपने 55 वें जन्मदिन पर अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे जैक मा

सोने के दाम में 200 रुपए की गिरावट
स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं में लगातार चौथे कारोबारी दिवस में गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए टूटकर 39,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर बाजार बंद होते समय 39,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए फिसलकर 39,400 रुपए पर आ गयी। पिछले सप्ताह बुधवार को सोना स्टैंडर्ड 40470 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर बिका था। इसकी तुलना में सोना एक हजार रुपए पिछले चार कारोबारी दिवस में टूट चुका है।

यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट की वजह से सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट, निफ्टी 42 अंक फिसला

चांदी हुई 400 रुपए सस्ती
वैश्विक दबाव और मांग कमजोर होने चांदी में भारी गिरावट रही। चांदी हाजिर 400 रुपए टूटकर 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई। पिछले सप्ताह मंगलवार को चांदी 51600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी थी। चांदी वायदा 427 रुपए कमजोर पड़कर 47,458 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली हालांकि 20-20 रुपए गिरकर क्रमश: 1,020 और 1,030 रुपए के प्रति सिक्का रह गया।

यह भी पढ़ेंः- ‘बेली डांस’ की धुन पर थिरकेगी पाकिस्तान की इकोनाॅमी, ट्विटर यूजर ने बताया ‘नया पाकिस्तान’!

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 48,100 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 47,458 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 1020 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 1,030 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,400 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो