scriptलगातार तीसरे दिन सोने के दाम 250 रुपए टूटे, चांदी भी 800 रुपए लुढ़की | Gold prices fell by Rs 250 for 3rd consecutive day, silver fell 800 Rs | Patrika News

लगातार तीसरे दिन सोने के दाम 250 रुपए टूटे, चांदी भी 800 रुपए लुढ़की

Published: Dec 07, 2019 04:55:18 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 250 रुपए टूटकर करीब डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 39,100 रुपए पर
चांदी 800 रुपए लुढ़ककर 16 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पहुंची

Gold prices fell by Rs 250 for 3rd consecutive day, silver fell 800 Rs

Gold prices fell by Rs 250 for 3rd consecutive day, silver fell 800 Rs

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के दाम ( gold rate today ) 250 रुपए टूटकर करीब डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। चांदी की कीमत ( silver price ) भी 800 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 44,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो 16 सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। चांदी लगातार दूसरे दिन कमजोर हुई है जबकि सोने में लगातार तीसरे दिन नरमी रही है।

यह भी पढ़ेंः- आम जनता को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जीएसटी में हो सकता है बड़ा बदलाव

विदेशी बाजारों में देखने को मिली नरमी
विदेशों में गत दिवस दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी का असर स्थानीय बाजार में आज देखा गया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोना एक प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया। सोना हाजिर 15.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,460 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.60 डॉलर लुढ़ककर 1,464.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी शुक्रवार को ढाई प्रतिशत टूटकर 16.54 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े आने से सोने पर दबाव रहा। अच्छे आंकड़ों से यह विश्वास बना है कि अगले सप्ताह होने वाली अमरीकी फेडरल रिजर्व में ब्याज दरों में वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः- नकली सामान बेचने पर ई-कॉमर्स कंपनी पर एफआईआर, इस तरह से चल रही थी धांधली

स्थानीय बाजारों में सोना और चांदी हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए की गिरावट के साथ 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 27 नवंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 800 रुपए लुढ़ककर 14 अगस्त के बाद के निचले स्तर 44,550 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 859 रुपए की गिरावट में 43,545 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षाः बिकवाली के दबाव में गिरे प्रमुख शेयर सूचकांक, निफ्टी 12000 के नीचे

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 39,100 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 38,930 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 44,550 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 43,545 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,300 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो