scriptसोने के दाम में देखने को मिली मामूली गिरावट, चांदी 250 रुपए फिसली | Gold prices fell marginally, silver slipped by Rs 250 | Patrika News

सोने के दाम में देखने को मिली मामूली गिरावट, चांदी 250 रुपए फिसली

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2019 05:45:32 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम 50 रुपए फिसलकर 39320 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत 250 रुपए चमककर 45950 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold prices fall Rs 95, silver falls Rs 128 on strong domestic demand

Gold prices fall Rs 95, silver falls Rs 128 on strong domestic demand

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( Gold Rate Today ) 50 रुपए फिसलकर 39320 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि चांदी की कीमत ( silver price ) 250 रुपए चमककर 45950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने के दाम में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। वहीं चांदी की कीमतों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार ने फंसाया रिलायंस-अरामको की डील में पेंच, दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

विदेश में सोना और चांदी नरम
लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोना हाजिर 1477.95डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी फरवरी सोना वायदा 2.90 डॉलर उतरकर 1475.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 17.19 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

यह भी पढ़ेंः- CAA के खिलाफ देश में घमासान, इंटरनेट बंद होने से करोड़ों का नुकसान

सोने टूटा और चांदी चमकी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए टूटकर 39,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी गिरकर 39,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 250 रुपए चढ़कर 45,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई और चांदी वायदा 211 रुपए चमककर 44,904 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर पड़े रहे।

यह भी पढ़ेंः- मौजूदा राशन कार्ड पर ही मिलेगा देशभर के सभी लोगों को राशन

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 39,320 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 39,150 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 45,950 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 44,904 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 910 रुपए सिक्का
बिकवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,200 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो