scriptहफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने कम हो गए दाम | Gold prices slashed by 155 rupees | Patrika News

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने कम हो गए दाम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2019 04:32:13 pm

Submitted by:

manish ranjan

सोना भाव शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 33,000 रुपये के स्तर से नीचे चला गया। यह 155 रुपये घटकर 32,875 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

Gold Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने कम हो गए दाम

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सोना भाव शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 33,000 रुपये के स्तर से नीचे चला गया। यह 155 रुपये घटकर 32,875 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसकी अहम वजह मौजुदा स्तर पर स्थानीय जौहरियों की मांग घटना और वैश्विक संकेतों का कमजोर होना है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव घटने से चांदी भाव में भी 600 रुपये की गिरावट रही। यह 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों और खुदरा व्यवसायियों की कमजोर मांग से सोना भाव कमजोर हुआ है।
ग्लोबल मार्केट का हाल

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,287.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 15.67 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 155-155 रुपये घटकर क्रमश: 32,875 और 32,725 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
शुक्रवार को भी थी गिरावट

इससे पहले शुक्रवार को सोना भाव 40 रुपये टूटा था। हालांकि आठ ग्राम वजनी सोना गिन्नी का भाव 25,300 रुपये प्रति इकाई पर बना रहा। सोने की राह पर ही हाजिर चांदी का भाव 600 रुपये टूटकर 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। वहीं साप्ताहिक आधार वाली चांदी का भाव 295 रुपये घटकर 39,471 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 77,000 रुपये और बिकवाली भाव 78,000 रुपये पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो