scriptसुस्त उठाव से सोने के दामों में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार | gold rate down in delhi bullian market due to low delivery | Patrika News

सुस्त उठाव से सोने के दामों में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार

locationनई दिल्लीPublished: Jun 21, 2018 05:06:14 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर बने दबाव के साथ ही घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट देखी गई।

Gold and silver

सुस्त उठाव से सोने के दामों में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर बने दबाव के साथ ही घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 145 रुपए टूटकर 31570 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी पिछले दिवस पर मजबूती से टिकी रही। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है। इस दौरान सोना हाजिर 5.65 फीसदी टूटकर 1262.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जुलाई के लिए अमरीका का सोना वायदा 8.8 फीसदी लुढ़ककर 1263.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान सफेद धातु पर दबाव देखा गया जिससे चांदी 0.07 फीसदी गिरकर 16.21 डॉलर प्रति औंस पर रही।
ये भी पढ़ें–

अमरीकी राष्ट्रपति की दावतों में जाता था योगगुरु, 500 करोड़ की संपत्ति का था मालिक, एक आदेश ने मिटा दी हस्ती

घरेलू स्तर पर सुस्त रहा उठाव

वैश्विक स्तर पर बने दबाव के साथ ही घरेलू स्तर पर उठाव सुस्त होने से स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 145 रुपए गिरकर 31570 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर में भी इतनी की ही गिरावट रही। इस दौरान गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी में कोई बदलाव नहीं हुआ और चांदी हाजिर 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। हालांकि, इस दौरान चांदी वायदा फिसलकर 39490 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही लेकिन सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ। कारोबारियों का कहना है कि अभी ग्राहकी सुस्त है और निवेशक भी बाजार से दूरी बनाए हुए जिसके कारण कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें–

धोखाधड़ी के मामले में विजय माल्या आैर नीरव मोदी को भी मात देते हैं बैंकों के ये अधिकारी

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)
– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,570

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,420

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,000

– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,490

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :77,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो