scriptअंतरराष्ट्रीय दबाव से टूटा रुपया, सोने में आई तेजी | gold rate rise silver down in delhi bullian market | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय दबाव से टूटा रुपया, सोने में आई तेजी

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2018 04:33:33 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने और डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट से सोने में तेजी रही।

Gold and silver
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने और डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट से सोना 165 रुपए चढ़कर 32450 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, मांग घटने से चांदी 400 रुपए टूटकर 40900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रूख रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.50 फीसदी गिरकर 1310.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी तरह से अमरीकी सोना वायदा भी गिरावट लेकर 1311 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी गिरावट में रही। चांदी 0.07 फीसदी टूटकर 16.42 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के साथ ही दुनिया की प्रमुख मुद्राओंं की तुलना में डॉलर में हो रहे उतार चढ़ाव से कीमती धातुओं का रूख तय हो रहा है।
सोने में 165 रुपए की तेजी

वैश्विक स्तर पर हो रही उठापटक के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने के साथ ही अमरीकी मुद्रा की तुलना में भारतीय मुद्रा में आ रही नरमी के कारण स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 165 रुपए चढ़कर 32450 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर में भी इतने की ही तेजी रही और यह 32300 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। पीली धातु के विपरीत सफेद धातु में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान चांदी 300 रुपए टूटकर 40900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी गिरावट में रही और यह 40040 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली एक एक हजार रुपए प्रति किलोग्राम गिरकर क्रमश: 75 हजार रुपए और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,450

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,300

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,900
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,040

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :76,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो