scriptपहली बार 49 हजार के पार गया Gold, Silver भी उच्चतम स्तर पर पहुंची, जानिए कितने हो गए हैं दाम | Gold Rate Today 8th July 2020, Gold and Silver Price in India | Patrika News

पहली बार 49 हजार के पार गया Gold, Silver भी उच्चतम स्तर पर पहुंची, जानिए कितने हो गए हैं दाम

Published: Jul 08, 2020 10:15:00 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

भारतीय वायादा बाजार में Gold Price दाम में लंबी छलांग, Silver Price में 2 फीसदी की तेजी
विदेशी बाजार Comex पर करीब 9 साल के साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा Gold और Silver

Gold And Silver Price

Gold Rate Today 8th July 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते प्रकोप और इकोनॉमी ( Economy ) में लगातार गिरावट की वजह से सोना और चांदी ऐतिहासिक स्तर ( Gold And Silver Price at Historical Level ) पर आ गए हैं। जहां विदेशों में सोना ( Gold Price Today ) 9 साल के उच्चतम स्तर को पार करते हुए 1800 डॉलर प्रति ओंस को पार कर गया है। वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price Today ) 19 डॉलर प्रति ओंस के पार चला गया है। वहीं भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम ( Gold Rate Today ) पहली बार 49 हजार को पार कर गया है। वहीं चांदी की कीमत में भी नया उच्चतम स्तर देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो दिवाली तक सोने के दाम 52 से 55 हजार के स्तर को छू सकता है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इकोनॉमी में गिरावट लगातार देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देख रहा है।

विदेशी बाजार में सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी
– न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोना और चांदी 9 साल की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
– ताजा आंकड़ों की मानें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 10 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1820 डॉलर प्रत ओंस पर पहुंच गया है।
– जबकि कॉमेक्स पर चांदी की कीमत करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 19.05 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
– यूरोपीय बाजार में सोना करीब 6 यूरो की तेजी के साथ करीब 1600 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
– वहीं चांंदंी की कीमत 16.45 यूरो पर कारोबार कर रही है।
– लंदन के बाजार में सोना 7 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1440 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
– चांदी की कीमत 2 फीसदी की तेजी के साथ 15 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

भारतीय वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर
– विदेशी बाजारों में तेजी की बदौलत भारतीय वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
– सोने के दाम के दाम की बात करें तो आज कारोबारी सत्र में सोना 49348 रुपए प्रति 10 दस ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर आ गया।
– जबकि आज सोना 48704 रुपए प्रति 19 ग्राम पर खुला।
– वहीं सोना मंगलवार रात 48800 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
– बुधवार रात 7 बजकर 5 मिनट प सोना 320 रुपए की तेजी के साथ 49120 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी भी नए स्तर पर पहुंची
– दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
– आज चांदी के दाम 51 हजार के स्तर को पार करते हुए 51440 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
– जबकि आज चांदी 50240 रुपए प्रति किलोग्राम परख् खुली थी।
– जबकि चांदी मंगलवार रात चांदी की कीमत 30202 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
– बुधवार रात 9 बजकर 5 मिनट पर चांदी 878 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 51081 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

क्या कहते हैं जानकार?
एजेंल ब्रोकिंग के डिप्टी डायरेक्टर कमोडिटी एंड रिसर्च अनुज गुप्ता के अनुसार कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। भारत और विदेशों में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। जिसका असर ग्लोबल इकोनॉमी में देखने को मिल रहा है। आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल इकोनॉमी में और गिरावट देख्खने को मिल सकता है। जो सोने और चांदी की कीमतों तो सपोर्ट कर रहा है। अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो