scriptGold Rate Today: सोना 110 रुपया चमका, चांदी की कीमत में 300 रुपए उछाल | Gold Rate Today: Gold shines by Rs 110, silver rises by Rs 300 | Patrika News

Gold Rate Today: सोना 110 रुपया चमका, चांदी की कीमत में 300 रुपए उछाल

Published: Nov 13, 2019 03:48:17 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 110 रुपया चमका, चांदी की कीमत में 300 रुपए उछाल
चांदी 300 रुपए की बढ़त लेकर 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में बुघवार को सोने के दाम में 110 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 39,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की में 300 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद चांदी 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आखिरी कारोबार सत्र में सोने के दाम में 50 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- डॉलर के मुकाबले 2 महीने के निचले स्तर पर रुपया, 30 पैसे से ज्यादा कमजोर

विदेशी कारोबार में सोना चमका
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर लिवाली का रूख बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक कम कीमत पर सोने में निवेश कर रहे हैं। लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.65 डॉलर चढ़कर 1,463.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.60 डॉलर की बढ़त लेकर1,457.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त में 16.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

यह भी पढ़ेंः- व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर पर ‘फेसबुक पे’ से कर सकेंगे भुगतान

सोने के दाम में 110 रुपए का इजाफा
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए चढ़कर 39,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,260 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए के भाव पर टिकी रही। चांदी हाजिर 300 रुपए की बढ़त के साथ 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायादा 288 रुपए चमककर 44,328 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- हैरत: भाई की कंपनी खरीदने में मुकेश अंबनी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,430 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,260 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,900 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,328 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो