script

Gold Rate Today : सर्राफा सोना 50 रुपये चमका, चांदी 825 रुपये लुढक़ी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2019 06:07:44 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चमककर 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
चांदी हाजिर 825 रुपये लुढक़कर 43,325 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

Gold Price

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में बकरीद के कारण कारोबार सुस्त रहा। इसके बावजूद विदेशों में रही तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चमककर 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले आठ अगस्त को भी यह इसी स्तर को छूने में कामयाब रहा था। सोना बिटुर भी 50 रुपये की बढ़त में 38,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,600 रुपये पर टिकी रही।

चांदी की औद्योगिक ग्राहकी कम रहने से चांदी हाजिर 825 रुपये लुढक़कर 43,325 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। यह 06 अगस्त के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा 325 रुपये की गिरावट के साथ 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 88 हजार और 89 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ें – सोना से मालामाल बनने का शानदौर मौका, इन तरीकों से करें निवेश

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या रहा हाल

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 6.65 डॉलर चढकऱ 1,502.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अक्टूबर का अमरीकी सोना वायदा भी 4.80 डॉलर की बढ़त में 1,506.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमरीका के बीच जारी व्यापार युद्ध का समाधान नहीं निकलने से निवेशक पीली धातु का रुख कर रहे हैं। पूंजी बाजार की बजाय सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों से भी निवेशकों का विश्वास पूंजी बाजार के प्रति डगमगाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की बढ़त में 16.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें – खुशखबरी! 1-2 नहीं बल्कि 11 बैंकों ने घटाया ब्याज दर, जानिए क्या है नया रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,470 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,300 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 43,325 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,000 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 88,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 89,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 28,600 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो