scriptदेश में 40 हजार के एतिहासिक स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी 46 हजार के पार | Gold reached 40000 in country, silver crossed 46000 | Patrika News

देश में 40 हजार के एतिहासिक स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी 46 हजार के पार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2019 05:48:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने और चांदी के दाम में एक-एक हजार रुपए की देखने को मिली तेजी
मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद में सोने के दाम में 40 हजार रुपए तक पहुंचे

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना रिकॉर्ड उंचाई को छूते हुए 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिकने लगा और चांदी का भाव 46,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, गुलाबी शहर जयपुर और पीले सोने के सबसे बड़े बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम ( तीन फीसदी जीएसटी के साथ ) से ऊपर हो गया। सोने के हाजिर भाव में 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की तेजी दर्ज की गई और चांदी में भी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी आई।

यह भी पढ़ेंः- रिपोर्ट में खुलासा देश की 85 फीसदी ग्रामीण आबादी स्वास्थ्य बीमा से वंचित

इन शहरों में 40 हजार पहुंचा सोना
मुंबई में 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव सोमवार को 40,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 38,770 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना देश की आर्थिक राजधानी में पिछले सत्र के 38,720 रुपए से बढ़कर 39,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मुंबई में चांदी का भाव 45,015 रुपए से बढ़कर 46,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। जयपुर में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,020 रुपए और 39,900 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अहमदाबाद में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,000 रुपये और 39,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। उपर्युक्त भाव में जीएसटी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका और चीन के ट्रेड वॉर की वजह से सोना 39000 के पार, चांदी के दाम में भी इजाफा

देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के भाव
ऊंची कीमतों के कारण स्थानीय बाजार में ग्राहकी नदारद रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर तेजी के कारण सोने में लगातार छठे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 675 रुपए की बढ़त लेकर 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। अगर इसमें 3 फीसदी की जीएसटी को शामिल कर लिया जाए तो 40,770 कीमत बन रही है। यानी दिल्ली में भी सोना 40 हजार रुपए के पार चला गया है। सोना बिटुर भी इतनी की ही तेजी के साथ 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 700 रुपए चमककर 29,500 रुपए पर पहुंच गयी। चांदी हाजिर 1,350 रुपए उछलकर 46,450 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा करीब 600 रुपए चमककर 45,291 रुपए प्रति किलोग्राम? बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली तीन-तीन हजार रुपए बढ़कर क्रमश: 94 हजार और 95 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।

यह भी पढ़ेंः- साल के सबसे निचले स्तर पर रुपया, 72.21 रुपए प्रति डाॅलर पर पहुंचा

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,670 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,500 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 46,450 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 45,291 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 94,000 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 95,000 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 29,500 रुपए

यह भी पढ़ेंः- रूस और अमरीकी कंपनियों से 1 लाख करोड़ रुपए के 114 फाइटर प्लेन खरीदने जा रही है वायु सेना

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.23 फीसदी बढ़कर 1,529.55 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,524.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.97 फीसदी चमककर 17.56 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- ‘सीता’ ने बाजार किया गुलजार, सेंसेक्स 37,494 अंक के पार

ट्रंप के ट्वीट से चल रहा है सोने और चांदी का बाजार
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने आईएएनएस को बताया कि ऊंचे भाव पर महंगी धातुओं की मांग में नरमी बनी हुई है। सोने और चांदी के अगले पड़ाव के अनुमान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि “फिलहाल सोने और चांदी का बाजार न तो किसी फंडामेंटल से या एनालिसिस या चार्ट से चल रहा, बल्कि ट्रंप के ट्वीट से चल रहा है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कब भाव बढ़ेगा या कब घटेगा। मगर हालिया तेजी से घरेलू मांग में 50 फीसदी की कमी आई है।”

यह भी पढ़ेंः- करीब चार घंटे में निवेशकों ने कमाए 1.50 लाख करोड़ रुपए, सेंसेक्स में 550 अंकों का इजाफा

इसलिए आई है सोने और चांदी में तेजी
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल आया है। मगर, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आए बयान के बाद सोना रिकार्ड ऊंचाई से फिसल गया। ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमरीकी अधिकारियों से संपर्क किया है कि वे वापस बातचीत करना चाहते हैं और उन्होंने इसका स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो