script21 दिनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में लगातार 5वें दिन हुआ सस्ता | Gold Reached Lowest Level of 21 Days, Silver Price Down 100 rs | Patrika News

21 दिनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में लगातार 5वें दिन हुआ सस्ता

Published: Sep 10, 2019 03:58:59 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम 400 रुपए की गिरावट के बाद 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम प
चांदी की कीमत 100 रुपए की गिरावट में 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 400 रुपए लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 100 रुपए की गिरावट में 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई है। इन चार दिनों में इसके दाम 1,500 रुपए टूटे हैं। वहीं, चांदी की कीमत लगातार 5वें दिन कम हुई है। पांच दिन में सफेद धातु 3,600 रुपए सस्ती हुई है।

यह भी पढ़ेंः- ट्रैफिक नियम फाॅलो करने वालों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इंश्योरेंस प्रीमियम में मिलेगी राहत

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी लुढ़के
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.05 डॉलर टूटकर 1,495.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 9.30 डॉलर की लुढ़ककर 1,501.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सुलह वार्ता की उम्मीद बढऩे के कारण पीली धातु लगातार चौथे दिन कमजोर पड़ी है। निवेशकों का विश्वास जोखिम भरे पूंजी बाजार में लौटने के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 17.95 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

यह भी पढ़ेंः- सिख दंगों में फंसे मध्यप्रदेश के सीएम के पास है करीब 125 करोड़ रुपए की दौलत

400 रुपए सस्ता हुआ सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए सस्ता होकर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 21 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,800 रुपया प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए टूटकर 30,200 रुपए बिकी। चांदी हाजिर 100 रुपए टूटकर 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, भविष्य में मांग बढऩे की उम्मीद में चांदी वायदा 282 रुपए की तेजी के साथ 47,740 रुपएप्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 30-30 रुपए टूटककर क्रमश: 990 रुपए और 1,000 रुपए प्रति इकाई बिके।

यह भी पढ़ेंः- दो हफ्तों के बाद पेट्रोल और डीजल हुए महंगे, आज इतने चुकाने होंगे आपको दाम

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,970 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,800 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 48,000 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 47,740 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 990 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 1,000 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो