कारोबार

एक सप्ताह में सोना 450 और चांदी में 100 रुपए की बढ़त

सोना-चांदी समाचार: बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण स्थानीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी रही।

नई दिल्लीSep 02, 2018 / 12:37 pm

Manoj Kumar

एक सप्ताह में सोना 450 और चांदी में 100 रुपए की बढ़त

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपए चमककर 11 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए की साप्ताहिक बढ़त में 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 4.10 डॉलर लुढ़ककर 1,201.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 10.60 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,201.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अमरीका-चीन विवाद ने बढ़ाई पीली धातु की चमक

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीका और चीन के बीच विवाद बढ़ने की आशंका ने पीली धातु को शुरूआत में तेजी दी, लेकिन डॉलर की बढ़ती मजबूती से इसकी मांग घट गई। स्थानीय बाजार में त्योहारी सीजन से पहले बढ़ी खुदरा जेवराती मांग और डॉलर की तुलना में भारतीय रुपए की रिकॉर्ड गिरावट से पीली धातु की चमक बढ़ी है। विदेशों में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 14.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
छह में से पांच कारोबारी दिवस सोने में तेजी रही

स्थानीय बाजार में छह में से पांच कारोबारी दिवस सोने में तेजी रही। सिर्फ बुधवार को इसमें गिरावट देखी गई। सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 450 रुपए चमककर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 11 जुलाई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ सप्ताहांत पर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी सप्ताह के दौरान 24,500 रुपये पर टिकी रही।
औद्योगिक मांग आने से चांदी में भी तेजी रही

चांदी की औद्योगिक मांग आने से उसमें भी तेजी रही। चांदी हाजिर 100 रुपए की बढ़त में 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 115 रुपए की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 37,115 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान 1,000-1,000 रुपए की बढ़त में क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।

Home / Business / एक सप्ताह में सोना 450 और चांदी में 100 रुपए की बढ़त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.