scriptसोना-चांदी की कीमतों में तेजी, तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम | Gold Silver Prices Today reaches on 3 week High amidst global market | Patrika News

सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2019 04:45:28 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव।
विदेशी बाजारा में भी रही तेजी।
सोना 175 रुपये चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा।

Gold Silver Rate Today

सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने-चांदी ( Gold Silver ) के तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 175 रुपये चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपये उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 37,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी हाजिर 250 रुपये चढ़कर 37,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही जो 16 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 160 रुपये की बढ़त में 36,625 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

सरकारी बैंकों को संजीवनी देंगी नई वित्त मंत्री, बजट में 40 हजार करोड़ देने की कर सकती हैं घोषणा

वैश्विक स्तर पर भाव

वैश्विक स्तर पर सोमवार को सोना 1,327.90 डॉलर प्रति औंस को छूने में कामयाब रहा था जो इस साल 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। मंगलवार को हालांकि यह 1.40 डॉलर की गिरावट में 1,323.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा आज भी एक डॉलर की बढ़त में 1,328.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध गहराने के कारण निवेशक पूंजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जानी वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। इससे सोने की कीमतों में तेजी आयी है। अजीत/शेखर जारी वार्ता नननन

ILFS मामले में SFIO ने RBI पर उठाया सवाल, केंद्रीय बैंक की लापरवाही से इतना बड़ा हुआ घोटाला!

क्या रहा आज का भाव

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,370
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,200
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 37,750
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,625
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,700

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो