scriptसोना-चांदी का भाव, ढार्इ माह के उच्चतम स्तर पहुंच गया सोना, चांदी भी 300 रुपये हुर्इ महंगी | Gold silver rate today gold at more than 2 months high silver rally | Patrika News

सोना-चांदी का भाव, ढार्इ माह के उच्चतम स्तर पहुंच गया सोना, चांदी भी 300 रुपये हुर्इ महंगी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2018 04:52:52 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चमककर 31,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,510 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये के भाव पर स्थिर रही।

Gold rate

सोना-चांदी का भाव, ढार्इ माह के उच्चतम स्तर पहुंच गया सोना, चांदी भी 300 रुपये हुर्इ महंगी

नर्इ दिल्ली। बुधवार को दिल्ली बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चमककर 31,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,510 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये के भाव पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 300 रुपये की छलांग लगाकर 38,000 रुपये प्रति किलाग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा 170 रुपये की तेजी के साथ 37,475 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

 

वैश्विक बाजार में भी तेजी
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी, डॉलर की तुलना में रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने और त्योहारी मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये चमककर 06 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 31,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गयी है। चांदी भी 300 रुपये चमककर 01 सितम्बर के बाद के उच्चतम स्तर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। कारोबारियों ने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपये के मंगलवार को ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने से सोना-चांदी महंगी हो रही है। साथ ही विदेशी बाजारों की तेजी का असर भी देखा जा रहा है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.85 डॉलर की बढ़त में 1,202.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 4.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,207.60 डॉलर प्रति आैंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु की मांग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ी है। इससे इसकी कीमतों में तेजी आयी है। वहीं, अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने के बावजूद इसे लेकर निवेशक निश्चिंत दिखे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर चमककर 14.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।


दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,660 सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,510 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,000 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,475 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :73,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो