scriptGold Rate Today: 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में तेजी | Gold Silver Rate Today in Bullian Market on 31st July 2019 | Patrika News

Gold Rate Today: 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2019 06:47:11 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 35,780 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
चांदी हाजिर 70 रुपये चढकऱ 42,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

Gold Rate Today

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 35,780 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोना बिटुर भी इतना ही उतरकर 35,610रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,500 रुपये पर स्थिर रही।

चांदी में तेजी रही

चांदी हाजिर 70 रुपये चढकऱ 42,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा चढकऱ 41,434 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 85 हजार और 86 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ें – आपके किचन से लेकर गाड़ी तक पर पड़ेगा असर, कल से बदलने जा रहे हैं ये नियम

क्या रहा विदेशी बाजारों का हाल

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर आज सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत बढकऱ 1431.36 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.15 प्रतिशत बढकऱ 1,431.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 30 और 31 जुलाई को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद दिख रही है।

ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.60 प्रतिशत उतरकर 16.48 डॉलर प्रति औंस पर रही

यह भी पढ़ें – SV Ranganathan होंगे CCD के अंतरिम चेयरमैन, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 35,780 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 35,610 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 42,120 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 41,434 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 85,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 86,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,500 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो