scriptसोना खरीदने से करें तौबा, अभी जारी रहेगा गिरावट का दौर | goldman sachs advised to not to buy gold yet | Patrika News

सोना खरीदने से करें तौबा, अभी जारी रहेगा गिरावट का दौर

Published: Feb 16, 2016 01:28:00 pm

अगले 3 महीनों में गोल्ड के दाम 75,167 रुपये तक गिरेंगे और दस महीनों में 68,332 रुपयों तक गिरने की संभावना

gold

gold

नई दिल्ली। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि हाल ही में गोल्ड में लगातार गिरावट हुई है इसलिए फिलहाल निवेशकों को गोल्ड से तौबा कर लेनी चाहिए। उनके अनुसार गोल्ड में अभी गिरावट का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। गोल्डमैन का अनुमान है कि अगले 3 महीनों में गोल्ड के दाम 75,167 रुपये तक गिरेंगे और दस महीनों में 68,332 रुपयों तक गिरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि है कि इसके दामों में आगे तेजी आ सकती है।

गौरतलब है कि शेयर मार्केट में उछाल आने के कारण गोल्ड की मांग में कमी आई है जिस कारण गोल्ड पिछले दो दिन में 1000 रुपए तक सस्ता हुआ है जबकि उसके पहले गोल्ड में जनवरी से लगातार तेजी बनी हुई थी।

चीन की अर्थव्यवस्था और अमरीका में मंदी की आशंका भी इस साल सोने के दाम को गिराने में सहायक हो सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो