इन सेक्टर पर पड़ेगा असर
नेचूरल गैस के दाम को इस बार 3.06 डाॅलर प्रति एमबीटीयू(मिलियन ब्रिटीश थर्मल यूनिट) हो गया है।पहले ये 2.89 डाॅलर प्रति एमबीटीयू था। पिछली बार अक्टूबर 2017 में नेचुरल गैस का दाम बढ़ाया गया था। इस बढ़ोतरी के नर्इ दर पिछले दो साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगा। इसका असर देश के यूरिय मैन्यूफैक्चरिंग पर भी पड़ेगा जिसमें घरेलू गैस का प्रयोग किया जाता है। वहीं इसका दूसरा असर बिजली उत्पादन पर भी देखने को मिलेग। क्योंकि देश के कुल बिजली उत्पादन का 8 फीसदी उत्पादन नेचूरल गैस की मदद से होता है।
इन कंपनियों को होगा फायदा
हालांकि नेचूरल गैस के दामों में बढ़ोतरी से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आेएनजीसी को एक एेसे समय में फायदा होगा जब वो नए गैस फील्ड में करीब 10 बिलियन डाॅलर तक निवेश करने की तैयारी में हैं। इन सभी कंपनियों को अक्टूबर 2014 में नेचूरल गैस के लिए लागू किए गए नए प्राइसिंस सिस्टम के बाद परेशानियों का समाना करना पड़ा है। इसमें सबसे बड़ा फायदा आेएनजीसी को होगा।
हर छह माह में रिवाइज होता है नेचुरल गैस का दाम
आपको बता दें की नेचूरल गैस के दाम को प्रति छह माह में रिवाइज किया जाता है आैर एक अप्रैल को इसे फिर से रिवाइज किया जाएगा। आने वाले एक अप्रैल से देश में आैर भी कर्इ वस्तूआें के दामों में बदलाव आएगा।
एनडीए सरकार ने लागू किया था नया प्राइसिंग सिस्टम
इस नए प्राइसिंग सिस्टम को मौजूदा एनडीए सरकार ने अक्टूबर 2014 में लागू किया था। इसके अनुसार नेचूरल गैस के दाम को प्रति 6 माह में रिवाइज किया जाएगा। इसे अमरीका, रशिया, कनाडा जैसे देशों में होने वाले सरप्लस मार्केट के आधार पर तय किया जाएगा।