scriptशेयर बाजार में लिस्ट होते ही Happiest Minds ने निवेशकों को Happy, जानिए कितना हुआ मुनाफा | Happiest Minds Investors Happy they are listed in stock market | Patrika News

शेयर बाजार में लिस्ट होते ही Happiest Minds ने निवेशकों को Happy, जानिए कितना हुआ मुनाफा

Published: Sep 17, 2020 01:42:17 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Happiest Minds का शेयर बीएसई में 111 फीसदी प्रीमियम के साथ 351 रुपए पर हुआ लिस्ट
रिटर्न के मामले में आईआरसीटीसी और डीमार्ट जैसे शेयरों को छोड़ा पीछे, पहले दिन 100 फीसदी था रिटर्न

Happiest Minds Investors Happy they are listed in stock market

Happiest Minds Investors Happy they are listed in stock market

नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में Happiest Minds की लिस्टिंग हुई और उसने निवेशकों को हैप्पी कर दिया। साथ ही रिटर्न के मामले में आईआरसीटीसी और डीमार्ट जैसी कंपनियों को भी पछाड़ दिया। आंकड़ों की मानें तो कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 111 फीसदी की उछाल के साथ लिस्ट हुआ था। जबकि आईआरसीटीसी और डीमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों का लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 100 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हुई थी। बाजार में लिस्ट होने के बाद दोपहर एक बजे के तक हैपिएस्ट माइंड्स 5600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कंपनी हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Lamborghini India के चीफ शरद पवार ने कहा, अनलॉक के बाद मिलने शुरू हुए नए ऑर्डर

कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा का उछाल
मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कंपनी का शेयर लिस्ट हुआ था तो कीमत 351 रुपए पर थी, जोकि 166 रुपए के मुकाबले 111 फीसदी ज्यादा था। दोपहर एक बजे तक कंपनी का शेयर प्राइस 384 रुपए पर पहुंच चुका है। जो कि इश्यू प्राइस से 218 रुपए यानी 130 फीसदी ज्यादा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान के कंपनी का उच्चतम शेयर प्राइस 395 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 5616 करोड़ रुपए तक पहुुंच चुका है।

यह भी पढ़ेंः- GoPro HERO9 Black हुआ ग्लोबली लांच, जानिए भारत में कब होगी इस शानदार कैमरे की एंट्री

उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन
हैपिएस्ट माइंड्स कंपनी के प्रमोटर आईटी सेक्टर के दिग्गज अशोक सूता है। कंपनी के 702 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 151 गुना बोलिया प्राप्त हुई थीं। ग्रे मार्केट में हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर पर 142-146 रुपए प्रीमियम चल रहा थी। उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग प्राइस 308 से 312 रुपए हो सकती है। कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके निवेशकों के हैप्पी होने का मौका दे दिया। बहुत कंपनियों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol और Diesel की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए आपके शहर में कितने हो गए हैं दाम

इन कंपनियों का लिस्टिंग में प्रदर्शन

कंपनी का नामलिस्टिंग के समय निवेशकों को फायदा ( फीसदी में )
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग139.95
Astron Paper & Board Mill128
एवेन्यू सुपरमार्ट102
आईआरसीटीसी101
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज75
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स73.81
Central Depository Services67.78
Capacit’e Infraprojects59.6
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक56.7
Quess Corp57.41
एंबर एंटरप्राइजेज इंडिया37.76
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो