scriptअगस्त माह में शेयर बाजार के आखिरी दिन का सुखद अंत, सेंसेक्स ने लगाई 264 अंकों की छलांग | Happy ending last day of month in stock market, Sensex gained 264 pts | Patrika News

अगस्त माह में शेयर बाजार के आखिरी दिन का सुखद अंत, सेंसेक्स ने लगाई 264 अंकों की छलांग

Published: Aug 30, 2019 04:33:38 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आखिरी घंटे की खरीदारी की वजह से निफ्टी 11000 के गया पार
सेंसेक्स 37333 अंकों पर हुआ बंद, 264 अंकों की बढ़ोतरी

Share Market

Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand

नई दिल्ली। अगस्त माह में आज का दिन शेयर बाजार के लिए आखिरी था, जो निवेशकों के लिए काफी राहत भरा रहा। दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 263.86 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37332.79 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 74.95 अंकों की उछाल के साथ 11 हजार पार करने के बाद बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 134.31 और 104.20 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अपनी पत्नी और बच्चे से ज्यादा गरीब हैं बीजेपी में शामिल होने वाले नारायण राने

बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में तेजी
आज शेयर बाजार में बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 172.11 और बैंक निफ्टी 122.60 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 171.96, एफएमसीजी 188.92, हेल्थकेयर 213.46, आईटी 127.20, मेटल 148.23 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 77.90, ऑयल एंड गैस 31.08 और पीएसयू 27.77 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- पाकिस्तान का साथ देना चीन को पड़ेगा भारी, भारत खोलने जा रहा है बड़ा मोर्चा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयराों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 5.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सनफार्मा के शेयरों में 4 फीसदी, जी लिमिटेड 4.69 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.48 फीसदी, टाटा स्टील 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इंफ्राटेल के शेयरों में 3.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी और पॉवरग्रिड के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो