कारोबार

शेयर बाजार में कोहराम, 1495 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स में रिकवरी, निफ्टी भी 10900 के नीचे लुढ़का

डीएचएफएल काॅमर्स पेपर्स डिफाॅल्ट की खबर के बाद बाजार में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स आज 37,489 के उपरी स्तर से 1495 अंक की जोरदार गिरावट के बाद 35,933 के स्तर पर पहुंच गया।

नई दिल्लीSep 21, 2018 / 02:13 pm

Ashutosh Verma

शेयर बाजार में कोहराम, 1495 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स में रिकवरी, निफ्टी भी 10900 के नीचे लुढ़का

नर्इ दिल्ली। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स आैर एनएसर्इ निफ्टी दोपहर के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करते हुए दिखार्इ दिए। दोपहर 1:30 बजे तक दोनों इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गर्इ। डीएचएफएल काॅमर्स पेपर्स डिफाॅल्ट की खबर के बाद बाजार में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स आज 37,489 के उपरी स्तर से 1495 अंक की जोरदार गिरावट के बाद 35,933 के स्तर पर पहुंच गया। डीएचएफएल के स्टाॅक्स में अबतक 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। शेयर बाजार में इस भारी गिरावट का एक आैर कारण निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक के शेयरों में आर्इ भारी बिकवाली भी है।


तुरंत दिखी बाजार में रिकवरी
हालांकि इस जबरदस्त गिरावट के बाद बाजार में तुरंत रिकवरी भी देखने को मिली। दोपहर 1:45 बजे तक सेंसेक्स में 200 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। जबकि निफ्टी भी 77 अंकों की गिरावट के साथ 11,156 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल शुक्रवार को कारोबार के दौरान बाजार में दोपहर 1 बजे के करीब अचानक से भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके बाद सेंसेक्स 1495 अंक टूट गया अौर निफ्टी भी 10,900 के नीचे फिसल गया। बिकवाली इतनी तेज थी कि महज एक मिनट के अंदर सेंसेक्स 800 अंक लुढ़क गया। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली आैर सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली।


हरे निशान पर हुर्इ थी बाजार की शुरुआत
इसके पहले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुर्इ थी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गर्इ थी। सुबह के समय निफ्टी 11,300 के पार निकलने में कामयाब रहा था, वहीं सेंसेक्स भी 250 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला था। शुरुआती सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 260 अंक यानी 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 37,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा थ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 11,325 के स्तर पर था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी।

 

 

Home / Business / शेयर बाजार में कोहराम, 1495 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स में रिकवरी, निफ्टी भी 10900 के नीचे लुढ़का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.