कारोबार

होटल लीला को तीसरी तिमाही में हुआ 8.58 फीसदी का मुनाफा, पहुंचा 44 करोड़ के पार

होटल लीला वेंचर्स का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 8.58 फीसदी बढ़कर 44.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Feb 12, 2019 / 06:13 pm

Shivani Sharma

होटल लीला को तीसरी तिमाही में हुआ 8.58 फीसदी का मुनाफा, पहुंचा 44 करोड़ के पार

नई दिल्ली। होटल लीला वेंचर्स का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 8.58 फीसदी बढ़कर 44.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 40.65 करोड़ रुपए था।


शेयर बाजार को दी जानकारी

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से आय 209.06 करोड़ रुपए रही है। वहीं, पिछले साल की तीसरी तिमाही में उसकी आय 203.61 करोड़ रुपए थी।


मुनाफे में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें कि इससे पहले की तिमाही में भी कंपनी को अच्छा लाभ हुआ था। इसके साथ ही अगर पिछले वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी की आय 200 करोड़ रुपए के भी पार थी। कंपनी ने बातचीत में बताया कि हमारा प्रदर्शन इस बा अच्छा रहा है। इसलिए मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / होटल लीला को तीसरी तिमाही में हुआ 8.58 फीसदी का मुनाफा, पहुंचा 44 करोड़ के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.