scriptQ4 में 5 फीसदी गिरा ICICI बैंक का मुनाफा, कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान | icici bank Q4 profit fall down with 5 percent | Patrika News
कारोबार

Q4 में 5 फीसदी गिरा ICICI बैंक का मुनाफा, कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए
कंपनी को चौथी तिमाही में नुकसान हुआ
Q4 में बैंक का शुद्ध मुनाफे में 5 फीसदी की मामूली सी गिरावट देखने को मिली

May 06, 2019 / 05:25 pm

Shivani Sharma

icici bank

Q4 में 5 फीसदी गिरा ICICI बैंक का मुनाफा, कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

नई दिल्ली। ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को चौथी तिमाही में नुकसान हुआ है। Q4 में बैंक का शुद्ध मुनाफे में 5 फीसदी की मामूली सी गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद कंपनी का मुनाफा 50 करोड़ रुपए घटकर 969.06 करोड़ रुपए पर आ गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग 1020 करोड़ रुपए था।


पिछली तिमाही में भी हुआ था नुकसान

आपको बता दें कि दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में भी कंपनी को नुकसान हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद कंपनी का मुनाफा 1,604.91 करोड़ रुपए रह गया था। बैंक ने एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 16,832.22 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,163.25 करोड़ रुपए पर थी।


शेयरधारकों को मिलेगा 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड

इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों को डिविडेंड करने का भी एलान किया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018-19 के लिए शेयरधारकों को 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की गई है।


ये भी पढ़ें: ट्रंप के बयान से 70 डॉलर पर आ गई कच्चे तेल की कीमतें, आपकी जेब पर ऐसे होगा असर


कंपनी का गिरा मुनाफा

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे में गिरावट देखी गई है। कंपनी ने जानाकरी देकर बताया कि कंपनी का मुनाफा 3363.30 करोड़ रुपए पर आ गया है। 2017-18 वित्त वर्ष के दौरान 6777.42 करोड़ रुपये था। वहीं पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 77913.36 करोड़ रुपये रही, जो इससे पहले वित्त वर्ष के दौरान 72385.52 करोड़ रुपये रही थी।


कंपनी के ग्रास NPA में आई गिरावट

इसके अलावा कंपनी के तिमाही नतीजों के आधार पर बैंकों के ग्रॉस NPA में भी कमी आई है। जनवरी-मार्च 2019 के दौरान 7.38 फीसदी रहा, जो अक्टूबर-दिसंबर में 7.75 फीसदी था. वहीं नेट NPA Q4 में घटकर 2.29 फीसदी पर आ गया, जो अक्टूबर-दिसंबर में 2.58 फीसदी पर था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / Q4 में 5 फीसदी गिरा ICICI बैंक का मुनाफा, कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो