scriptग्रोथ व महंगार्इ के मोर्चे पर सरकार को दोहरी सफलता, 2.4 फीसदी रही दिसंबर माह में IIP | IIP Growth rate in December is at 2.4 percent | Patrika News

ग्रोथ व महंगार्इ के मोर्चे पर सरकार को दोहरी सफलता, 2.4 फीसदी रही दिसंबर माह में IIP

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2019 11:30:49 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, दिसंबर माह में आर्इआर्इपी ग्रोथ बढ़कर 2.4 फीसदी रही। नवंबर माह यह आंकड़ा 0.5 फीसदी रहा था।

Manufacturing sector picks up for 5th month, claims to improve economy

Manufacturing sector picks up for 5th month, claims to improve economy

नर्इ दिल्ली। वैश्विक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी दिखार्इ दे रही हैं। अंतरिम बजट पेश करने के बाद ही सरकार को ग्रोथ एवं महंगार्इ दोनों मोर्चे पर सफलता हाथ लगती हुर्इ दिखार्इ दे रही है। मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, दिसंबर माह में आर्इआर्इपी ग्रोथ बढ़कर 2.4 फीसदी रही। नवंबर माह यह आंकड़ा 0.5 फीसदी रहा था।

यह भी पढ़ें – बड़ा खुलासा: संसद की मंजूरी के बिना ही वित्त मंत्रालय ने खर्च कर दिए 1157करोड़ रुपए, ये है पूरा मामला

माह दर माह आधार पर माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 2.7 फीसदी से घटकर -1 फीसदी रही है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ -0.4 फीसदी से बढ़कर 2.7 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ महीने दर महीने आधार पर 5.1 फीसदी से घटकर 4.4 फीसदी रही है। वहीं प्राइमरी गुड्स सेक्टर की ग्रोथ 2.2 फीसदी से घटकर -1.2 फीसदी रही है।

यह भी पढ़ें – ट्राई के नए नियमों से परेशान हुए कस्टमर्स, चैनल न चुनने वालों की टीवी स्क्रीन पर छाया अंधेरा

माह दर माह आधार पर दिसंबर में कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ -3.4 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी रही है। वहीं इंटरमीडियेट गु्ड्स सेक्टर की ग्रोथ -4.5 फीसदी बढ़कर -1.5 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की ग्रोथ -0.9 फीसदी से बढ़कर 2.9 फीसदी दर्ज की गई है जबकि नॉन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की ग्रोथ -0.6 फीसदी से बढ़कर 5.3 फीसदी हो गई है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो