scriptजीएसटी का असर: एक्टिवा, स्प्लेंडर, टीवीएस ने सस्ते किए दाम | Impact of GST: activa, splendor and tvs gets cheaper | Patrika News

जीएसटी का असर: एक्टिवा, स्प्लेंडर, टीवीएस ने सस्ते किए दाम

Published: Jul 12, 2017 05:02:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

ऑटो सेक्टर पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। GST लागू होने से पहले बाइक-स्कूटर सस्ते होंगे इसका अनुमान लग चुका था। 

TVS, splendor and activa gets cheaper

TVS, splendor and activa gets cheaper

नई दिल्ली।  देश में GST लागू हो चुका है। ऑटो सेक्टर पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। GST लागू होने से पहले बाइक-स्कूटर सस्ते होंगे इसका अनुमान लग चुका था। देश में 350cc से कम इंजन वाले टू-व्हीलर्स सस्ते हो गये हैं जबकि 350cc से ज्यादा क्षमता वाले टू-व्हीलर्स महंगे हो गये हैं। होंडा का एक्टिवा अब अपनी मौजूदा कीमत से करीब 3400 रुपये तक सस्ता होगा। GST से पहले एक्टिवा की कीमत जहां 48.3 हजार रुपये थी वही अब इसकी कीमत 44.9 हजार रुपये तक हो जाएगी। इसके अलावा हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत GST से पहले 55.6 हजार रुपये थी। वही अब इसकी भी कीमत करीब 53 हजार रुपये तक हो जाएगी। इसके अलावा TVS ने भी अपनी गाड़ियों के दाम 3,500 रुपये तक कर दिए हैं।


क्यों सस्ते हुए टू-वहीलर्स
देश में GST के लागू होने के बाद 350cc से कम इंजन वाली बाइक-स्कूटर पर GST से पहले जहां 30 फीसदी टैक्स लगता था वही GST के बाद 28 फीसदी टैक्स लग रहा है, और यहां फर्क 2 फीसदी का है। ऐसे में कंपनियां इसका सारा फायदा अपने ग्राहकों को दे रही हैं। जबकि 350cc से ऊपर के इंजन वाली बाइक्स पर GST से पहले जहां 30 फीसदी टैक्स लगता था। लेकिन GST के बाद यह टैक्स 28+3=31 फीसदी कर दिया है जिससे गाड़ियां महंगी हुईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो