scriptशेयर बाजार में दिखा रुपए की गिरावट का असर, 167 अंक पर टूटा शेयर बाजार | Impact of rupee depreciated in stock market, Sensex break 167 points | Patrika News

शेयर बाजार में दिखा रुपए की गिरावट का असर, 167 अंक पर टूटा शेयर बाजार

Published: Sep 07, 2018 10:20:26 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 167अंकों की गिरावट के साथ 38,135.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.85 अंकों की कमजोरी के साथ 11,500 के नीचे कारोबार करते देखे गए।

Sensex

शेयर बाजार में दिखा रुपए की गिरावट का असर, 167 अंक पर टूटा शेयर बाजार

नर्इ दिल्ली। रुपए में गिरावट का असर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में भी दिखा। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 167 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी 11,500 अंकों के नीचे चला गया। वैसे सेंसेक्स 72 अंक की बढ़त के साथ 38,315 पर खुला था। जबकि निफ्टी 21 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,558 के स्तर पर खुला था। वहीं दूसरी आेर स्माॅलकैप अैर मिडकैप भी लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखार्इ दिए। आपको बता दें कि गुरुवार शाम रुपए की गिरावट के साथ भी शेयर बाजार अच्छे परफाॅर्मेंस के साथ बंद हुए थे।

कारोबार में गिरावट
देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 167अंकों की गिरावट के साथ 38,135.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.85 अंकों की कमजोरी के साथ 11,500 के नीचे कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.74 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 38,314.55 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,558.25 पर खुला।

लाल निशान पर खुले मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा है, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.26 फीसदी कमजोर हुई है। बीएसई क स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी लुढ़का है। कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, यस बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशबीआई, आईटीसी गिरे हैं। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज बजाज ऑटो, कोल इंडिया, विप्रो, एचयूएल, इंफोसिस, टाटा स्टील बढ़े हैं।

गुरुवार को एेसा रहा था कारोबार
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224.50 अंकों की तेजी के साथ 38,242.81 पर और निफ्टी 59.95 अंकों की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.54 अंकों की तेजी के साथ 38,161.85 पर खुला और 224.50 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,242.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,320.96 के ऊपरी स्तर और 37,912.50 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो