बाजार

महामारी का असर हो रहा कम, अर्थव्यवस्था बनेगी मजबूत, प्रदर्शन होगा उम्मीद से बेहतर

– भारत दुनिया के लिए बना कोविड टीके का केंद्र।- 11 % पर ग्रोथ रेट पहुंचने की उम्मीद 2021-22 में।- महामारी का असर हो रहा कम।- 7.7 % की गिरावट की आशंका चालू वित्त वर्ष में।- 2011 में अर्थव्यवस्था करेगी अच्छा प्रदर्शन ।- 6.8% इकोनॉमिक ग्रोथ रेट रहने का अनुमान।

नई दिल्लीFeb 11, 2021 / 04:51 pm

विकास गुप्ता

महामारी का असर हो रहा कम, अर्थव्यवस्था बनेगी मजबूत, प्रदर्शन होगा उम्मीद से बेहतर

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रोथ व मुद्रास्फीति के परिदृश्य 2021-22 में अर्थव्यवस्था के पूर्ण पुनरुद्धार से भी अधिक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जगाते हैं। मंत्रालय की जारी मासिक आर्थिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया के लिए कोविड टीके का केंद्र बन गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट में घोषित उपायों के साथ की संरचनात्मक सुधारों और आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत नीतिगत मदद से व्यापक आधार पर समावेशी वृद्धि को ताकत मिलेगी।

गिरावट आने की आशंका: रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रोथ व मुद्रास्फीति के परिदृश्य 2021-22 में रिवाइवल से अधिक की उम्मीद जगाते हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसदी की गिरावट आने की आशंका है।

11% ग्रोथ का अनुमान-
पिछले दिनों संसद में प्रस्तुत वार्षिक आर्थिक समीक्षा में 2021-22 में ग्रोथ रेट 11 फीसदी पर पहुंच जाने की उम्मीद व्यक्त की गई है। बजट में भी वास्तविक जीडीपी में 10 से 10.5 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान व्यक्त किया गया है।

आइएमएफ ने भी तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बताया –
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने उत्पादन में 11.5 फीसदी की ग्रोथ, आर्थिक सर्वेक्षण ने 11 फीसदी की आर्थिक वृद्धि और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने 10.5 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान व्यक्त किया है। सभी अनुमान देश की अर्थव्यवस्था में बेहतर सुधार की बात करते हैं। ऐसे में यह वित्त वर्ष पुनर्निर्माण वाला रहने वाला है। आइएमएफ ने 2022-23 में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट के 6.8 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इस तरह भारत पुन: सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है। देश आने वाले वित्त वर्ष में मजबूत और टिकाऊ ग्रोथ की राह पर लौट आएगा।

Home / Business / Market News / महामारी का असर हो रहा कम, अर्थव्यवस्था बनेगी मजबूत, प्रदर्शन होगा उम्मीद से बेहतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.