scriptमारुति का जलवा कायम, जून में कंपनी ने एक घंटे में बेची 200 से ज्यादा गाड़ियां | In June, maruti suzuki sold more than 200 vehicles in one hour | Patrika News

मारुति का जलवा कायम, जून में कंपनी ने एक घंटे में बेची 200 से ज्यादा गाड़ियां

Published: Jul 02, 2018 03:36:45 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

टोयोटा कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,088 कारें बेची और 1,014 कारों का निर्यात किया।

Cars

मारुति का जलवा कायम, जून में कंपनी ने एक घंटे में बेची 200 से ज्यादा गाड़ियां

नर्इ दिल्ली। पिछले 24 घंटे में आॅटोमोबाइल सेक्टर की कुछ कंपनियों ने अपनी जून की बिक्री की रिपोर्ट पेश की। सभी कंपनियों ने बताया कि उन्होंने जून माह में कितनी गाड़ियों की बिक्री की। कुछ ने तो अप्रैल से जून तक की तिमाही रिपोर्ट भी पेश की। लेकिन पत्रिका बिजनेस ने पड़ताल की तो पता चला कि किस कंपनी ने घंटे के हिसाब से कितनी गाड़ियों की बिक्री की है। जिसमें मारुति सुजुकि ने बाजी मारी है। आइए आपको भी बताते हैं किस कंपनी ने एक घंटे में कितनी गाड़ियों की बिक्री की।

टोयोटा ने एक घंटे में 20 गाड़ियों को बेचा
कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसने जून 2018 में 14,000 कारें बेची। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,088 कारें बेची और 1,014 कारों का निर्यात किया। इस प्रकार कंपनी ने कुल 14,102 कारों की बिक्री की। यानि एक घंटे में टोयोटा की एक घंटे में 20 गाड़ियों की बिक्री हुर्इ थी।

जून में एक घंटे में टाटा की 79 गाड़ियां बिकी
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को जून 2018 के लिए अपने घरेलू बिक्री में 54 फीसदी की वृद्धि की सूचना दी। ऑटोमोबाइल कंपनी के अनुसार, जून महीने के दौरान घरेलू बिक्री 56,773 वाहनों की रही। बीते साल इसी अवधि के दौरान 36,836 वाहनों की बिक्री हुई थी। अगर इसे घंटे के हिसाब से तौला जाए तो जून माह में 79 गाड़ियों की बिक्री हुर्इ। तिमाही आधार पर कंपनी की अप्रैल-जून 2018 की अवधि के दौरान घरेलू बिक्री में 64 फीसदी की वृद्धि हुई। बीते साल के 100,141 वाहनों की तुलना में इस अवधि में 164,579 वाहनों की बिक्री हुई। ऐसा कंपनी के घरेलू बाजार में महीने दर महीने मजबूत बिक्री के जारी रहने से हुआ।

मारुति सुजकी की ने की एक घंटे में 201 गाड़ियों की बिक्री
ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को जून 2018 के निर्यात सहित अपनी कुल बिक्री में 36.3 फीसदी की वृद्धि की सूचना दी। कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन महीने के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 144,981 वाहनों की हुई। अगर जून माह में घंटे के हिसाब से गणना की जाए तो कंपनी ने एक घंटे में 201 गाड़ियों की बिक्री की है। इस कुल बिक्री में घरेलू बाजार के 135,662 वाहन और निर्यात के 9,319 वाहन भी शामिल हैं। तिमाही आधार पर कंपनी ने अप्रैल-जून की तिमाही में कुल 490,479 वाहनों की बिक्री की। यह बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि से 24.3 फीसदी ज्यादा है।

जून में महिंद्रा ने एक घंटे में 63 गाड़ियों को बेचा
देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि जून 2018 में उसके वाहनों की कुल बिक्री में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी के अनुसार, जून महीने में 45,155 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जून में 35,759 वाहनों की बिक्री हुई थी। अगर घंटे के हिसाब से गणना की जाए तो जून महीने में 63 गाड़ियों की बिक्री हुर्इ है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो