scriptमार्च बना सबसे ज्यादा कमाई वाला महीना, निवेशकों ने की 9.27 लाख करोड़ की कमाई | In march month investors gets more than 9 lakh crore from market | Patrika News

मार्च बना सबसे ज्यादा कमाई वाला महीना, निवेशकों ने की 9.27 लाख करोड़ की कमाई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2019 02:53:26 pm

Submitted by:

manish ranjan

आखिरी चार दिनों का मुनाफाः 4,06,991
एक महीने में निवेशकों को मुनाफाः 9,27,167
फरवरी में निवेशकों को नुकसानः 126629
जनवरी में निवेशकों को नुकसानः 381348
दो महीने का नुकसानः 507,977

Market

मार्च बना सबसे ज्यादा कमाई वाला महीना, निवेशकों ने की 9.27 लाख करोड़ की कमाई

नई दिल्ली। मार्च का महीना निवेशकों के लिए काफी मुनाफे वाला साबित हुआ है। इस महीने निवेशकों के मार्केट कैप में सवा नौ लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। अगर बीते चार दिनों की बात करें तो यह मुनाफा पूरे महीने के मुनाफे का करीब 50 फीसदी के आसपास है। जानकारों की मानें तो पूरे महीने भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई मजबूती से सपोर्ट मिला और जोरदार लिवाली देखी गई है। मार्च के महीने में सेंसेक्स में 2800 अंकों की तेजी दर्ज की गई । चो वहीं निफ्टी 830 अंक की उछाल रही। साल 2009 के बाद से ये महीना निवेशकों के लिए अबतक का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला महीना रहा।

विदेशी निवेशकों ने भी जताया भरोसा

मार्च के महीने में विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय बाजार भर भरोसा जताया। इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में करीब 32,000 करोड़ रुपए डाले। वहीं घरेलू निवेशकों की बात करें तो इन्होंने 14,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

इन कंपनियों के दिया 60 फीसदी का रिटर्न

कंपनीरिटर्न
मनपंसद ब्रेवरेज59.12%
दिलीप बिल्डकॉन49.83%
एडलवाइस फाइनेंशियल44.22%

ऐसा रहा कारोबारी हफ्ता
– सेंसेक्स सोमवार को 355.70 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 102.65 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ।

– अगले दिन मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 424.50 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 38,233.41 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 129 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ।

– कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कमजोर विदेशी संकेतों व मुनाफावसूली के कारण दबाव दिखा और सेंसेक्स 100.53 अंक यानी 0.26 फीसदी फिसलकर 38,132.88 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 38.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,445.05 पर बंद हुआ।

– अगले दिन गुरुवार को शेयर बाजार में लिवाली बढऩे से जोरदार तेजी आई और सेंसेक्स 412.84 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 124.95 अंक यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 11,570 पर बंद हुआ।

– कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को तेजी जारी रही और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 127.19 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 53.90 अंक यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ।

चार दिनों में करीब 4 लाख करोड़
सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन बीएसई का मार्केट कैप 1,47,01,720.78 करोड़ रुपए था। उसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार उछाल देखने को मिला है। अगले चार दिनों में निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ। आंकड़ों की मानें तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 1,51,08,711.01 हो गया। यानि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट में 4,06,991 करोड़ रुपए का मुनाफा देखने को मिला।

महीने में सवा नौ लाख करोड़ का मुनाफा
अगर बात पूरे महीने की करें तो निवेशकों को काफी बड़ा फायदा हुआ है। एक मार्च को बीएसई का मार्केट 1,41,81,544.79 करोड़ रुपए था। उसके बाद तो शेयर बाजार में जबरदस्त लिवाली देखने को मिली। 29 मार्च महीने का आखिरी कारोबारी दिन था। दोनों दिनों के मार्केट कैप को देखा गया तो निवेशकों को 9,27,167 करोड़ रुपए का फायदा देखने को मिला है। जिसकी आस निवेशक पिछले कुछ महीनों से लगा रहे थे।

साल का पहला मुनाफे वाला महीना
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि निवेशकों के लिए शुरुआती दो महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। जनवरी के महीने में जबरदस्त बिकवाली के कारण 381348 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसा ही कुछ फरवरी में भी देखने को मिला था। लेकिन इस बार नुकसान थोड़ा कम था। फरवरी के महीने में बिकवाली की वजह से निवेशकों को 126629 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यानि शुरुआती दो महीने में निवेशकों को कुल 507,977 रुपए का नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो