scriptछोटे शहरों में भी हो रही जमकर ऑनलाइन खरीदारी | Increased online shopping | Patrika News

छोटे शहरों में भी हो रही जमकर ऑनलाइन खरीदारी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2021 08:23:38 pm

– 2020 की आखिरी तिमाही में ऑर्डर की संख्या 36 फीसदी बढ़ी- अक्टूबर में 5 दिन के त्योहारी सीजन में ही की 22 हजार करोड़ की खरीदारी- टियर 2 व 3 शहरों के लोगों को भाया ई-कॉमर्स

छोटे शहरों में भी हो रही जमकर ऑनलाइन खरीदारी

छोटे शहरों में भी हो रही जमकर ऑनलाइन खरीदारी

नई दिल्ली. कोरोना काल में लोगों के खरीदारी करने तरीकों में भी खासा बदलाव आया। महामारी के बीच ऑनलाइन खरीदारी में जबरदस्त उछाल आया है। 2020 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर-दिसंबर के बीच भारत में ई-कॉमर्स ऑर्डर की संख्या 36 फीसदी बढ़ी है। इसमें सबसे ज्यादा ग्रोथ पर्सनल केयर और ब्यूटी एंड वेलनेस सेगमेंट में देखी गई है। ई-कॉमर्स ट्रेंड्स पर जारी केयर्नी और यूनिकॉमर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस तिमाही में ब्यूटी एंड वेलनेस और पर्सनल केयर सेगमेंट में 95 फीसदी और हेल्थकेयर सेगमेंट में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि इस दौरान लोगों ने जेब का खयाल करते हुए सस्ता व टिकाऊ सामान खरीदने पर जोर दिया।

ऑर्डर ज्यादा फिर भी कीमत कम-
भले ही 2020 की अंतिम तिमाही में ऑर्डरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन ऑर्डर वैल्यू यानी कीमत में कमी आई है। ये 2019 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 5 प्रतिशत कम हुई है। वॉल्यूम के हिसाब से फैशन और एसेसरीज सबसे बड़ा सेगमेंट हैं। इसने ऑडरों की संख्या तो 37 फीसदी बढ़ी है। हालांकि ऑर्डर वैल्यू में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। इलेक्ट्रोनिक सामान की ऑर्डर वैल्यू में 12 फीसदी और ऑर्डरों की संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पांच दिन में 22 हजार करोड़ की खरीदारी-
इससे पहले परामर्श फर्म रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और मिन्त्रा जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने वर्ष 2020 में 16 से 20 अक्टूबर तक त्योहारी सीजन सेल शुरू की थी। इस दौरान ग्राहकों ने 3.1 अरब डॉलर (करीब 22 हजार करोड़ रुपए) की खरीदारी की। 2018 के त्योहारी सेल में 15.4 करोड़ और 2019 में 19 हजार करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।

टियर 2 और टियर 3 शहरों को रास आ रही ऑनलाइन शॉपिंग-
अहमदाबाद, कानपुर, चंडीगढ़, जयपुर जैसे टियर 2 और टियर 3 शहरों के लोग अब ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में ऑनलाइन शॉपिंग में इन शहरों का हिस्सेदारी 32 फीसदी थी जो अक्टूबर- दिसंबर 2020 में बढक़र 46 प्रतिशत हो गई।

ब्रांडेड की ओर मुड़े छोटे शहर-
ऑर्डर वैल्यू यानी ऑर्डर की कुल कीमत के मामले में टियर 2 और 3 शहरों में अक्टूबर से दिसंबर 2019 के मुकाबले 2020 में इस तिमाही में 90 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। इस दौरान ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के ऑर्डर 94 फीसदी बढ़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो