कारोबार

नवंबर माह में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 0.5 फीसदी रहा, 17 माह के न्यूनतम स्तर पर

भारत का इंडस्ट्रियल ग्रोथ (आैद्योगिक उत्पादन सूचकांक) 17 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुका है। अक्टूबर माह मे 8.1 फीसदी की उच्चत्तम स्तर पर पहुंचने के बाद इस बार केवल 0.5 फीसदी ही रहा।

नई दिल्लीJan 11, 2019 / 08:31 pm

Ashutosh Verma

Shock to government, manufacturing sector falls below a decade high

नर्इ दिल्ली। भारत का इंडस्ट्रियल ग्रोथ (आैद्योगिक उत्पादन सूचकांक) 17 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुका है। अक्टूबर माह मे 8.1 फीसदी की उच्चत्तम स्तर पर पहुंचने के बाद इस बार केवल 0.5 फीसदी ही रहा। ग्रोथ में इतनी भारी गिरावट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वजह से आर्इ है।

https://twitter.com/ANI/status/1083696303199084544?ref_src=twsrc%5Etfw

नवंबर माह के लिए माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग आैर इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर का सूचकांक क्रमशः 110.6, 127.2 आैर 147.2 रहा है। इन तीनों सेक्टर्स में नवंबर 2017 की तुलना में ग्रोथ क्रमशः 2.7 फीसदी, (-)0.4 फीसदी आैर 5.1 फीसदी अंतर रहा। अप्रैल से नवंबर 2018 के दौरान इन तीनों सेक्टर में क्रमश: 3.7 फीसदी, 5 फीसदी अौर 6.6 फीसदी रहा।


आर्थिकशास्त्रियों ने नवंबर माह के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के 4.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। अक्टूबर माह में यह ग्रोथ 8.1 फीसदी से रिवाइज करके 8.4 फीसदी किया गया था। अक्टूबर माह की तुलना में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स अाउटपुट भी 17.6 फीसदी से घटकर -0.9 फीसदी हो गया है। वहीं नवंबर माह में नाॅन-कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आउटपुट भी 7.9 फीसदी से लुढ़ककर -0.6 फीसदी के स्तर पर आ गया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / नवंबर माह में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 0.5 फीसदी रहा, 17 माह के न्यूनतम स्तर पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.