scriptरुपए में लगातार पांचवें दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 71.67 रुपए पर पहुंचा | Indian Rupee gains 27 paisa against US Dollar | Patrika News

रुपए में लगातार पांचवें दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 71.67 रुपए पर पहुंचा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2018 06:24:20 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

कारोबारी बाजार की शुरुआत में गोता लगाने के बाद बाजार बंद होने पर रुपया संभल गया।

Rupee vs Dollar

रुपए में लगातार पांचवें दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 71.67 रुपए पर पहुंचा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार पांचवें दिन बढ़त बनाती हुई सोमवार को 26 पैसे की मजबूती लेकर 71.67 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस चार पैसे की तेजी में 71.93 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। इन पांच दिनों में रुपया 122 पैसे चढ़ा है। भारतीय मुद्रा सोमवार को शुरुआत में गिरकर 71. 98 रुपए प्रति डॉलर पर खुली और 72.0 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक फिसली। इसी दौरान शेयर बाजार में आई तेजी से विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने के बल पर यह 71.54 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ गई। अंत में रुपया पिछले सत्र के 71.93 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 26 पैसे मजबूत होकर 71.67 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।
सप्ताह के पहले दिन ही उछला सेंसेक्स

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक सेंकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लिवाली के जोर से शेयर बाजार में सोमवार को भी तेजी का रुख बना रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 317.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.20 अंक उछलने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 317.72 अंक उछलकर 35,774.88 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 81.20 अंक चढक़र 10,763.40 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रुख रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.35 फीसदी बढ़कर 15,049.79 अंक पर और स्मॉलकैप 0.36 फीसदी चढ़कर 14,538.65 अंक पर रहा।
वैश्विक बाजारों में भी रही तेजी

वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार बढ़त में रहे। जापान का निक्की 0.65 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। जर्मनी का डैक्स 0.07 फिसल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो