scriptराजस्थान विधानसभा से 14 विधायकों को निलंबित किया, सहमति बनी तो 12 की वापसी; 2 माफी से लौटेंगे | Rajasthan Assembly Session Live News Updates | Patrika News

राजस्थान विधानसभा से 14 विधायकों को निलंबित किया, सहमति बनी तो 12 की वापसी; 2 माफी से लौटेंगे

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2017 07:01:00 pm

Submitted by:

vijay ram

दोपहर को विधायकों को विस के सत्र से 1 साल के लिए निलंबित कर दिया गया, लेकिन शाम होते- होते वापसी हो गई

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

बुधवार का दिन राजस्थान की राजनीतिक दृष्टि से काफी टेढ़ा-मेड़ा साबित हुआ। दोपहर को 14 विधायकों को विस के सत्र से 1 साल के लिए निलंबित कर दिया गया, लेकिन शाम होते- होते विधायकों की वापसी हो गई। कांग्रेस के 12 विधायक भाजपा सरकार की समहति से मात्र 1 दिन के लिए निलंबित माने गए।

वहीं, बाकी दो विधायकों की वापसी विस अध्यक्ष से माफी मांगे जाने के बाद सुनिश्चित की गई है। साथ ही भविष्य मेें कभी नियमों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि बाकी के दो विधायक भी जल्द सेशन के हिस्सा होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा प्रधुम्न सिंह ने बात की, सभी नेताओं के साथ सहमति बनी, खेद प्रकट कर लिया, आज एक दिन के लिए ही निलंबन माना। अध्यक्ष ने दी सहमति। कांग्रेस के 12 विधायक थे निलम्बन, राठौड ने खेद प्रकट करने की रखी थी मांग। कालूलाल गुर्जर ने सभी 12 कांग्रेस विधायक का निलंबन आदेश सालभर की बजाय एक दिन का रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो