scriptबजट की वजह से यहां हर मिनट हुई करीब 88 करोड़ रुपए की कमाई, आपके पास भी है मौका | Investors earning Rs 88 crore every minute due to budget | Patrika News

बजट की वजह से यहां हर मिनट हुई करीब 88 करोड़ रुपए की कमाई, आपके पास भी है मौका

Published: Feb 15, 2021 10:49:32 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल, 52 हजार अंकों के साथ नई उंचाई पार पहुंचा
फरवरी के महीने में सेंसेक्स के मार्केट कैप में 18,92,884.95 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा

63106-rupee-notes-pixabay.jpeg

Investors earning Rs 88 crore every minute due to budget

नई दिल्ली। बजट के बाद शेयर बाजार की रौनक में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हैै। बाजार निवेशकों को फरवरी के महीने में हरेक मिनट में 88 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स आज 52 हजार अंकों के साथ नए स्तर पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी 50 भी 15270 अंकों के करीब कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारों की मानें तो बैंकिंग सेक्टर में तेजी के कारण शेयर बाजार में बढ़त का महौल देखने को मिल रहा है। देश के सभी बड़े प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी माहौल देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52 हजार के नए स्तर को पार कर गया। मौजूदा समय में सेंसेक्स 496.72 अंकों की तेजी के साथ 52,041.02 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान सेंसेक्स 52,110.74 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 129.55 अंकों की तेजी के साथ 15,292.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 15,314.30 अंकों के साथ नई उंचाई पर पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः- इस साल 5 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है पेट्रोल और डीजल, जानिए आज के दाम

फरवरी में हर मिनट में 88 करोड़ की कमाई
फरवरी के महीने में बाजार निवेशकों को हर मिनट में 88 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। बाजार निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। फरवरी में अब तक मार्केट कैप में 18,92,884.95 करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है। जबकि बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार से तुलना करें तो आज बीएसई के मार्केट कैप में 1,13,507.60 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो बजट से पहले इतनी बड़ी तेजी कभी देखने को नहीं मिली है।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 747.01 और बैंक निफ्टी 667.90 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 139.82 और बीएसई आईटी 103.06 अंकों की तेजी कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 65.58, बीएसई एफएमसीजी 61.79, बीएसई हेल्थकेयर 34.90, बीएसई मेटल 31.70, बीएसई पीएसयू 29.94 और बीएसई टेक 55.24 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 34.12 और तेल और गैस 69.16 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक 2.43 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.37 फीसदी, भारती एयरटेल 2.35 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.09 फीसदी और श्री सीमेंट्स के शेयरों में 1.78 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प 1.33 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.98 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 0.76 फीसदी, टाटा स्टील 0.65 फीसदी और ओएनजीसी 0.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो