scriptInvestors gain 1.33 lakh crores amidst the spectacular start of market | बाजार की शानदार शुरूआत के बीच निवेशकों को हुआ 1.33 लाख करोड़ का फायदा | Patrika News

बाजार की शानदार शुरूआत के बीच निवेशकों को हुआ 1.33 लाख करोड़ का फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 11, 2021 10:08:58 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 49000 अंकों के पार
  • निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 110 अंकों की शानदार तेजी
  • टीसीएस के शेयरों में बढ़त, 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंचा

Investors gain 1.33 lakh crores amidst the spectacular start of market
Investors gain 1.33 lakh crores amidst the spectacular start of market

नई दिल्ली। आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच आज सोमवार को शेयर बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। टीसीएस, विप्रो और एचसीएल के शेयरों में शानदार बढ़त है। जिस कारण से सेंसेक्स पहली बार 49 हजार अंकों को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर 14450 अंकों को क्रॉस कर गया है। वहीं जो बाइडेन की जीत और राष्ट्रपति बनने की राह आसान होने के कारण अमरीकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट है, वहीं बैंकिंग सेक्टर भी थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है। बाजार में इस तेजी के कारण बाजार निवेशकों को 1.33 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.