नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2021 10:08:58 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच आज सोमवार को शेयर बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। टीसीएस, विप्रो और एचसीएल के शेयरों में शानदार बढ़त है। जिस कारण से सेंसेक्स पहली बार 49 हजार अंकों को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर 14450 अंकों को क्रॉस कर गया है। वहीं जो बाइडेन की जीत और राष्ट्रपति बनने की राह आसान होने के कारण अमरीकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट है, वहीं बैंकिंग सेक्टर भी थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है। बाजार में इस तेजी के कारण बाजार निवेशकों को 1.33 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है।