scriptएक दिन में निवेशकों के डूब गए 1.7 लाख करोड़ रुपए, अनिल अंबानी की रिलायंस को मिली हल्की राहत | Investors loose 1.7 lakh crore in intraday ADAG shares rally TaMo fell | Patrika News

एक दिन में निवेशकों के डूब गए 1.7 लाख करोड़ रुपए, अनिल अंबानी की रिलायंस को मिली हल्की राहत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2019 06:25:33 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बाजार में गिरावट के साथ ही घरेलू निवेशकों को 1.7 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। शुक्रवार को बीते बीएसर्इ का कुल मार्केट कैप गुरुवार के 1,42,74,785 रुपए के मुकाबले 1,41,04,729 रुपए पर बंद हुआ।

Share Market

एक दिन में निवेशकों के डूब गए 1.7 लाख करोड़ रुपए, अनिल अंबानी की रिलायंस को मिली हल्की राहत

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गर्इ। इसके पहले वैश्विक बाजार में भी गिरावट का दौर देखने को मिला। कर्इ जानकारों का मानना है कि निवेशक वैश्विक कारणों को ध्यान में रखते हुए सतर्क दिखार्इ दे रहे हैं। शुक्रवार को बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 425 अंक यानी 1.15 फीसदी लुढ़ककर 36,546 के स्तर पर आैर एनएसर्इ का निफ्टी 126 अंक यानी 1.14 फीसदी लुढ़ककर 10,943 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट के साथ ही घरेलू निवेशकों को 1.7 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। शुक्रवार को बीएसर्इ का कुल मार्केट कैप गुरुवार के 1,42,74,785 रुपए के मुकाबले 1,41,04,729 रुपए पर बंद हुआ।


तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के घाटे का बाजार पर असर

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 26,961 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जिसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। एनएसर्इ पर कंपनी के शेयर्स 29.45 फीसदी लुढ़ककर रिकाॅर्ड 129 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। जबकि बीएसर्इ पर कंपनी के शेयरों में 22.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गर्इ। दिनभर के कारोबार के बाद बीएसर्इ पर टाटा मोटर्स के शेयर 141.90 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। टाटा मोटर्स के लिस्टिंग के बाद यह दूसरा एेसा दिन रहा जब एक इंट्राडे सेशन में कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गर्इ। इसके पहले 2 फरवरी 1993 को कंपनी के शेयरों में 40.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।


रिलायंस एडीएजी ग्रुप के शेयरों में बढ़त

अनिल अंबानी की अगुवार्इ वाली रिलायंस एडीएजी ग्रुप के शेयरों में तेजी दर्ज की गर्इ। रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर अौर रिलायंस नेवल एंड इंजिनियरिंग के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। इनमें क्रमशः 11.23 फीसदी, 9.55 फीसदी, 6.54 फीसदी आैर 5.78 फीसदी की तेजी रही।


महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट

पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी 2.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गर्इ। इसके बाद एमएंडएम के शेयर्स 683 रुपए प्रति शेयर की दर पर बंद हुए। आपको बता दें कि तीसरी तिमाही में साल-दर-साल के आधार पर कपंनी का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 1,476 करोड़ पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी के आॅपरेटिंग मार्जिन में 13.2 फीसदी की गिरावट के बाद शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।


जेट के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट

लगातार दूसरे कारोबारी सत्र भी जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गर्इ। शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद जेट के शेयर्स 4.78 फीसदी लुढ़ककर 225 रुपए प्रति शेयर की दर पर बंद हुए। शुक्रवा को कंपनी ने कहा कि आगामी 14 फरवरी को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी। इसमें तिसरी तिमाही में कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर चर्चा की जाएगी।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो