scriptकोरोना के चलते शेयर बाजार में गिरावट, एफपीआइ के कारण हुआ निवेशकों को नुकसान | Investors lost due to FPI | Patrika News

कोरोना के चलते शेयर बाजार में गिरावट, एफपीआइ के कारण हुआ निवेशकों को नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 08:53:17 pm

अक्टूबर, 2020 से मार्च, 2021 तक एफपीआइ शुद्ध लिवाल रहे थे। अब तक 7622 करोड़ रुपए बाजार से निकाले जा चुके हैं।

एफपीआइ के कारण हुआ निवेशकों को नुकसान

एफपीआइ के कारण हुआ निवेशकों को नुकसान

नई दिल्ली। कोरोना के कारण पैदा हुए संकट के बीच शेयर बाजार पर पिछले दो सप्ताह से दबाव बना हुआ है। इस सप्ताह सेंसेक्स में 1.95 फीसदी और पिछले सप्ताह इसमें 2.39 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार में जारी गिरावट के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआइ) भी लगातार निकासी कर रहे हैं। एफपीआइ ने अप्रेल में अब तक भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 7622 करोड़ रुपए निकाले हैं। इन्हीं एफपीआइ के कारण शेयर बाजार ने कोरोना के बाद इतना शानदार प्रदर्शन किया और यह 52 हजार के स्तर तक पहुंच गया था। अक्टूबर, 2020 से मार्च, 2021 तक एफपीआइ शुद्ध लिवाल रहे थे। अब तक 7622 करोड़ रुपए बाजार से निकाले जा चुके हैं।

इस माह बढ़ रही निकासी-
निवेशकों ने एक से 23 अप्रेल के दौरान शेयरों से 8,674 करोड़ रुपए निकाले हैं। हालांकि बॉन्ड बाजार में 1,052 करोड़ रुपए डाले हैं। इससे पहले एफपीआइ ने मार्च में 17,304 करोड़, फरवरी में 23,663 करोड़ और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपए डाले थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो