scriptIT डिपार्टमेंट ने Cafe Coffee Day के फाउंडर की बढ़ाई मुश्किलें, वीजी सिद्धार्थ के शेयर किए जब्त | IT Department siezed shares of Cafe Coffee Day founder VG Siddhartha | Patrika News

IT डिपार्टमेंट ने Cafe Coffee Day के फाउंडर की बढ़ाई मुश्किलें, वीजी सिद्धार्थ के शेयर किए जब्त

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2019 12:41:41 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

आईटी कंपनी माइंडट्री में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की 21 फीसदी हिस्सेदारी हैं, जिन्हें वो बेचने की योजना बना रहे थे। लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनकी कंपनी के नाम के शेयरों का कुछ हिस्सा जब्त कर लिया है।

VG Siddhartha

IT डिपार्टमेंट ने Cafe Coffee Day के फाउंडर की बढ़ाईं मुश्किलें, वीजी सिद्धार्थ के शेयर किए जब्त

नई दिल्ली। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ और उनकी कंपनी के लिए बुरी खबर आई है, जिससे सिद्धार्थ की संभावित योजना प्रभावित हो सकती है। दरअसल आईटी कंपनी माइंडट्री में सिद्धार्थ की 21 फीसदी हिस्सेदारी हैं, जिन्हें वो बेचने की योजना बना रहे थे। लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनकी कंपनी के नाम के शेयरों का कुछ हिस्सा जब्त कर लिया है।


बीएसई ने लिया ये बड़ा फैसला

बीएसई ने सिद्धार्थ और उनकी कंपनी के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है जो आगामी छह महीने तक लागू होगा। बीएसई ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 22.20 लाख शेयरों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सिद्धार्थ के 52.70 लाख शेयरों को ट्रांसफर करने पर भी रोक लगाई गई है। आईटी डिपार्टमेंट ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड और वीजी सिद्धार्थ से आने वाले समय में की जाने वाली टैक्स डिमांड को लेकर उनके विरुद्ध आयकर अधिनियम 1961 की धारा 281 B के तहत अस्थायी अटैचमेंट के आदेश जारी किए हैं।


माइंडट्री में इतनी हिस्सेदारी सिद्धार्थ के नाम

सिद्धार्थ के खिलाफ ये फैसला ऐसे समय में लिया गया जब वह माइंडट्री के अपने शेयर बेचने के लिए कई इकाइयों से बात कर रहे थे। दिसंबर तिमाही के अंत में सिद्धार्थ के माइंडट्री में 54.69 लाख शेयर थे, जो 3.30 फीसदी है। इसके अलावा कॉफी डे एंटरप्राइजेज के पास माइंडट्री में 1.74 करोड़ शेयर हैं, जो 10.63 फीसदी है। वहीं कॉफी डे ट्रेडिंग लिमिटेड के पाास माइंडट्री में 1.05 करोड़ शेयर हैं, जो 6.45 फीसदी है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो