scriptखेती के नाम पर कर रहे है चोरी, तो आयकर विभाग करेगा कारवाई | IT to take action on theft of tax on the name of farming | Patrika News

खेती के नाम पर कर रहे है चोरी, तो आयकर विभाग करेगा कारवाई

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2017 10:28:18 am

Submitted by:

manish ranjan

भारत में कृषि से होने वाली कमाई पर टैक्स नहीं लगता है, लेकिन कई बार लोग इसका इस्तेमाल कालेधन को सफेद करने के लिए करते हैं।

tax on farming

नई दिल्ली। सरकार की नजर अब ऐसे लोगों पर है जो खेती से होने वाली कमाई की आड़ में टैक्स चोरी कर रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी ऐसे 50 लोगों की लिस्ट तैयार की है जिनकी कृषि आमद संदेह के दायरे में है। ये 50 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर रहे हैं। इनके बारे में सरकार जानकारी जुटा जा रही है और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई कि जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में पूर्व वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने संसद में इस बात का खुलासा किया था कि सरकार ऐसे टैक्सपेयर्स की जांच कर रही है जिन्होंने मार्च 2016 तक कृषि से 1 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की घोषणा की है।


भारत में कृषि से होने वाली कमाई पर टैक्स नहीं लगता है, लेकिन कई बार लोग इसका इस्तेमाल कालेधन को सफेद करने के लिए करते हैं। जानकारों के मुताबिक, बहुत से भू-मालिक फर्जी बिलों के जरिए टैक्स छूट का दावा करते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि बेचने से पहले उन्होंने इस पर खेती की।


यह है तैयारी

टैक्स डिपार्टमेंट इंडियन रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (इसरो) से सैटलाइट तस्वीरें प्राप्त कर पता करेगा कि जिस किसान ने टैक्स छूट का दावा किया है उसके जमीन पर अवधि विशेष में फसल लगी थी या नहीं। अगर नहीं लगी है तो टैक्स छूट मांगने वाले के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।


क्यों है जरूरत

कई जानकार मानते हैं कि कृषि आय को कर मुक्त रखने से ये कर चोरी का बड़ा माध्यम बन गया है। कृषि आय पर कर के प्रावधान से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। एक तर्क ये भी है कि किसानों से कर ना लेना अन्य कर दाताओं के साथ न्याय नहीं है।


आंकड़ों में एक नजर

2006 से लेकर 2015 तक के आंकड़ों की बात करें तो बेंगलूरु में सबसे ज्यादा 321 लोगों ने कृषि से आय 1 करोड़ रुपए से ज्यादा दिखाई है। वहीं दिल्ली में 275, कोलकाता में 239, मुंबई में 212, पुणे में 192, चेन्नई में 181 और हैदराबाद में 162 टैक्सपेयर ने कृषि से आय 1 करोड़ रुपए से ज्यादा दिखाई है। पूरे भारत की बात करें दो हजार से ज्यादा ऐसे मामले हैं जिनपर टैक्स से छूट की रकम सवा नौ हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

ट्रेंडिंग वीडियो