scriptतीसरी तिमाही में 4 फीसदी बढ़ा ITC का मुनाफा, सिगरेट से 5,074 करोड़ रुपए का मिला रेवेन्यू | ITC earned 5074 crore rupees though cigarette profit increased 4 times | Patrika News

तीसरी तिमाही में 4 फीसदी बढ़ा ITC का मुनाफा, सिगरेट से 5,074 करोड़ रुपए का मिला रेवेन्यू

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2019 04:40:10 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

फाइनेंशियल ईयर 2019 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ITC का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा है। तीन महीनों में ITC को 3,209 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। बात अगर पिछले फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही की करें, तो तब ITC को 3,090 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

itc

तीसरी तिमाही में 4 फीसदी बढ़ा ITC का मुनाफा, सिगरेट से 5,074 करोड़ रुपए का मिला रेवेन्यू

नई दिल्ली। फाइनेंशियल ईयर 2019 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ITC का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा है। बता दें आईटीसी fmcg सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। तीन महीनों में ITC को 3,209 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। बात अगर पिछले फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही की करें, तो तब ITC को 3,090 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी के सिगरेट बिजनेस से होने वाली आय भी करीब 10 फीसदी बढ़ी है।


ऐसा रहा सिगरेट का कारोबार

ITC सिगरेट, होटल और एफएमसीजी सेक्टर में बिजनेस करती है। ITC की सिगरेट कारोबार से होने वाली आय तीसरी तिमाही में 9.6 फीसदी बढ़कर 5074 करोड़ रुपए रही। बता दें कंपनी के कुल रेवेन्यू में सिगरेट कारोबार से आने वाले रेवेन्यू का हिस्सा करीब 40 फीसदी है। सिगरेट कारोबार का EBIT (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स) 8.8 फीसदी बढ़ गया है।


कंपनी के मार्जिन में कमी

भले ही EBIT 9.6 बढ़ा है लेकिन मार्जिन 44.2 फीसदी से घटकर 43.9 फीसदी रहा। कंपनी के मार्जिन में हल्की कमी आई है और यह 70.6 फीसदी से घटकर 70.1 फीसदी रहा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 11,227.66 करोड़ रुपए रही है और कंपनी की FMCG सेक्टर से होने वाली आय सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 8274 करोड़ रुपए रही है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो