कारोबार

इस साल सोना-चांदी में निवेश करने को बेहतर मौका, कार्वी ने जारी किया रिपोर्ट

वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास पर छाए अनिश्चितता के बादल के बीच इस साल सोने-चांदी जैसी महंगी धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अमरीका में ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाओं पर केंद्रीय बैंक द्वारा फिलहाल विराम लगाने से सोने-चांदी को सपोर्ट बना रहेगा।

नई दिल्लीFeb 08, 2019 / 05:34 pm

Ashutosh Verma

इस साल सोना-चांदी में निवेश करने को बेहतर मौका, कार्वी ने जारी किया रिपोर्ट

नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास पर छाए अनिश्चितता के बादल के बीच इस साल सोने-चांदी जैसी महंगी धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अमरीका में ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाओं पर केंद्रीय बैंक द्वारा फिलहाल विराम लगाने से सोने-चांदी को सपोर्ट बना रहेगा। कार्वी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 बुलियन का वर्ष होगा और अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,370 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। वहीं, घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 33,500-36,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रह सकता है। सोने में तेजी का रुझान रहने से चांदी को भी सपोर्ट मिलता रहेगा। कार्वी की कमोडिटी और करेंसी रिपोर्ट-2019 के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर बनी चिंता का फायदा महंगी धातुओं को मिलेगा और सुरक्षित निवेश के उपकरणों के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ेगा। कार्वी की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में कॉमेक्स पर सोने से मिलने वाले रिटर्न में पिछले साल के मुकाबले 7.12 फीसदी की गिरावट रही, जबकि एमएसीएक्स पर सोने से प्राप्त रिटर्न में 3.7 फीसदी की तेजी बनी रही।


फेड रिजर्व के फैसले का असर

कार्वी कॉमट्रेड लिमिटेड के निदेशक (कमोडिटीज) रमेश वरखेडकर ने कहा, “अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा 2019 में सिर्फ दो बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बात कहे जाने से वर्ष के आरंभ में सोने में जबरदस्त उछाल आया और सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। फेड ने पिछले साल ब्याज दरों में चार बार बढ़ोतरी की थी।” सेंट लुइस फेड प्रेसिडेंट जेम्स बलार्ड ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को बेरोजगारी और महंगाई दरों के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगे फिर ब्याज दरों में वृद्धि करने की जरूरत नहीं है। रमेश ने कहा, “पिछले साल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी और मुद्रा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला, जिसमें अमरीका और चीन के बीच पैदा हुए व्यापारिक तनाव का असर कॉटन, सोयाबीन जैसे कृषि उत्पादों समेत अन्य कमोडिटी पर भी देखने को मिला। खासतौर से औद्योगिक धातुओं का प्रदर्शन मंद पड़ गया, क्योंकि औद्योगिक धातुओं की दुनिया में सबसे ज्यादा खपत चीन में होती है।”

 

43,300-47,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह सकती है चांदी की दर

उन्होंने कहा, “नवंबर के आखिर में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमरीका और चीन ने अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव 90 दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया, जिससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला, लेकिन आगे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव खत्म करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयास का असर देखने को मिल सकता है।” गौरतलब है कि दोनों देशों द्वारा समझौते की समय सीमा एक मार्च को समाप्त हो रही है, जबकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से एक मार्च से पहले मुलाकात का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। कार्वी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव इस साल 17.19 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है, जबकि भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी में 43,300-47,500 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच कारोबार देखने को मिल सकता है।


अन्य आैद्याेगिक धातुआें की कीमतों को भी मिलेगी दिशा

रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदी कीमती धातु होने के साथ-साथ औद्योगिक धातु भी है। इसलिए इसे सोने के साथ-साथ औद्योगिक धातुओं की कीमतों से भी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भूराजनीतिक तनाव से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ता है। रमेश ने कहा कि कच्चे तेल का भाव ओपेक और रूस द्वारा उत्पादन कटौती और अमरीका में कच्चे तेल के भंडार पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल -ब्रेंट क्रूड- का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपरी स्तर को छू सकता है। हालांकि उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का ऊपरी स्तर 4,900 रुपये प्रति बैरल रह सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर 2018 और 2019 में 3.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जोकि पिछले साल अप्रैल में जारी अनुमान से 0.3 फीसदी कम है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / इस साल सोना-चांदी में निवेश करने को बेहतर मौका, कार्वी ने जारी किया रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.